ETV Bharat / city

स्टंट करते हुए तीन रईसजादे गिरफ्तार - तीन रईसजादे गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के में तीन ऐसे रईसजादों को गिरफ्तार किया गया है जो चार पहिया वाहन से स्टंट किया करते थे. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने पकड़ लिया.

three stuntmen arrested
स्टंट करते हुए तीन रईसजादे गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 8:14 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक थर्ड थानाक्षेत्र में 3 लोगों द्वारा अपने 4 पहिया गाड़ी से स्टंट ड्राइविंग करने का काम किया जा रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने 3 स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में प्रयोग की गई गाड़ियों को भी सीज करके थाने पर खड़ी कर दिया गया है. स्टंटबाज लॉकडाउन का भी उल्लंघन कर रहे थे.

गिरफ्तार तीनों स्टंटबाजों की पहचान आर्यन सूरमा पुत्र अमित सूरमा निवासी आशियाना उपवन सोसायटी इंदिरापुरम गाजियाबाद, बृजेश शर्मा पुत्र रमाशंकर शर्मा और सिराज ढींगरा पुत्र राजेंद्र कुमार ढींगरा निवासी सेक्टर 49 नोएडा के रूप में हुई है. जिन्हें एमनाबाद गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है.

स्टंट करते हुए तीन रईसजादे गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: इंटरस्टेट ठक-ठक गैंग का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

स्टंटबाजों द्वारा थानाक्षेत्र के जलापुरा के पास अपनी महिंद्रा थार और जिप्सी से स्टंट ड्राइविंग करने का काम किया जा रहा था. पकड़े गए आरोपियों के स्टंट का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तीनों लोगों को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि रविवार को ईकोटेक थर्ड थानाक्षेत्र के ग्राम जलपुरा में कुछ लोगों द्वारा गाड़ियों से लॉक डाउन का उल्लंघन कर स्टंट ड्राइविंग की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर थाना ईकोटेक थर्ड पर FIR पंजीकृत किया गया था, जिसके तहत 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. आरोपियों के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 336 आईपीसी और 03 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक थर्ड थानाक्षेत्र में 3 लोगों द्वारा अपने 4 पहिया गाड़ी से स्टंट ड्राइविंग करने का काम किया जा रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने 3 स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में प्रयोग की गई गाड़ियों को भी सीज करके थाने पर खड़ी कर दिया गया है. स्टंटबाज लॉकडाउन का भी उल्लंघन कर रहे थे.

गिरफ्तार तीनों स्टंटबाजों की पहचान आर्यन सूरमा पुत्र अमित सूरमा निवासी आशियाना उपवन सोसायटी इंदिरापुरम गाजियाबाद, बृजेश शर्मा पुत्र रमाशंकर शर्मा और सिराज ढींगरा पुत्र राजेंद्र कुमार ढींगरा निवासी सेक्टर 49 नोएडा के रूप में हुई है. जिन्हें एमनाबाद गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है.

स्टंट करते हुए तीन रईसजादे गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: इंटरस्टेट ठक-ठक गैंग का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

स्टंटबाजों द्वारा थानाक्षेत्र के जलापुरा के पास अपनी महिंद्रा थार और जिप्सी से स्टंट ड्राइविंग करने का काम किया जा रहा था. पकड़े गए आरोपियों के स्टंट का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तीनों लोगों को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि रविवार को ईकोटेक थर्ड थानाक्षेत्र के ग्राम जलपुरा में कुछ लोगों द्वारा गाड़ियों से लॉक डाउन का उल्लंघन कर स्टंट ड्राइविंग की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर थाना ईकोटेक थर्ड पर FIR पंजीकृत किया गया था, जिसके तहत 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. आरोपियों के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 336 आईपीसी और 03 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.