नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है. बदमाशों के पास से तीन तमंचे और एक कैंटर और कैंटर में 300 किलो गांजा भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि विशाखापट्टनम से यह गांजा ग्रेटर नोएडा लाया रहा था. गांजे की कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस को देखते ही करने लगे फायरिंग
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गांजा तस्कर कैंटर में छिपाकर 300 किलो अवैध गांजा विशाखापट्टनम से ग्रेटर नोएडा ला रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया, लेकिन जैसे ही इन बदमाशों ने पुलिस को देखा तो पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली तीन बदमाशों के पैर में जा लगी. तस्करों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस कर रही छानबीन
पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कैसे 300 किलो अवैध गांजे की आसानी से विशाखापट्टनम से ग्रेटर नोएडा लाई जा रही थी और मामले में और कौन-कौन शामिल हैं. गिरफ्तार तस्करों में एक का नाम मोनू है जो थाना मडराक, अलीगढ़ का रहने वाला है. दूसरा छत्रपाल उर्फ प्रमोद थाना सासनी हाथरस और तीसरा बदमाश उम्मीद यह जाफराबाद सीलमपुर दिल्ली का रहने वाला है.