नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना अपना पैर तेजी से पसारता नजर आ रहा है. आम जनता के साथ ही अब गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. कुछ दिनों पहले करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिन्हें क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया है और उनका इलाज चल रहा है जिसमें से कई ठीक होकर वापस अपनी ड्यूटी पर लौट आएं हैं.
वहीं आज पुलिस वालों में दोबारा हड़कंप मच गया जब दो सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. बताया जा रहा है की तीनों पुलिसकर्मी के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारेंटीन किया जाएगा, उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 1 दर्जन से ज्यादा लोग क्वारेंटीन सेंटर भेजे जाएंगे.
तीन पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव
नोएडा के दो अलग-अलग थानों में तीन पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए, जिसमें नोएडा के थाना सेक्टर 20 से एक सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल हैं. वहीं नोएडा के थाना फेस थर्ड से एक सब इंस्पेक्टर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. तीनों पुलिसकर्मियों को क्वारेंटीन सेंटर में भेजा गया है. वहीं दोनों थानों को लेकर लिस्ट बनाई जा रही है कि तीनों ही पुलिसकर्मी कितने लोगों के संपर्क में आए हैं. जिन्हें क्वारेंटीन किए जाएंगे.
पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों ही थानों को मिलाकर करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग क्वारेंटीन किए जाएंगे. बता दें कि जो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव पाएं गए हैं उनमें से थाना सेक्टर 20 के सब इंस्पेक्टर की तैनाती एनपीयू में है, जो इस समय बॉर्डर पर तैनात किए गए थे. वही कांस्टेबल की भी तैनाती बॉर्डर पर है, इसके साथ ही थाना फेस थर्ड के सब इंस्पेक्टर मामूरा के चौकी इंचार्ज हैं.
अधिकारियों का कहना
कोरोना वायरस से पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि पुलिस विभाग में पूरी तरीके से सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम तरह के प्रोटेक्शन लिए जाने के संबंध में जानकारी दी गई है और उन्हें किट भी दी गई है. साथ ही सभी को गलव्स, मास्क, पीपी किट, सैनिटाइजर दिए गए हैं, ताकि वह सुरक्षित रहें. समय-समय पर पुलिसकर्मियों की जांच कराई जा रही है, जो भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उन्हें बेहतर इलाज दिया जाएगा.