ETV Bharat / city

बेमौसम बारिश बनी लोगों के लिए मुसीबत, ग्रेटर नोएडा में तीन मकान ढहे - बारिश बनी लोगों के लिए मुसीबत

बरसात के चलते ग्रेटर नोएडा के 2 गांवों में तीन मकान गिर गए हैं. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है, पर लोग बेघर हो गए हैं. लोगों ने प्रशासन और जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 3:58 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश अब लोगों के लिए भारी मुसीबत बन गई है, जिसके चलते ग्रेटर नोएडा के 2 गांवों में तीन मकान गिर गए हैं. हालांकि गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन मकान गिरने से लोग बेघर हो गए हैं.

लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जेवर थाना क्षेत्र के धनसिया गांव में सनी पुत्र ओम प्रकाश वंचित पुत्र जौहरी का मकान तेज बारिश के कारण गिर गया. गनीमत रही कि परिवार के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन मकान गिरने से वंचित की भैंस को चोट आई है. तेज बारिश के कारण दूसरी घटना दनकौर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में हुई, जहां देर रात कालू जाटव पुत्र जोगा का मकान गिर गया, जिससे परिवार ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. मकान कच्चा था और कई दिन से लगातार बारिश हो रही थी जिससे देर रात मकान गिर गया.

बेमौसम बारिश

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए होमगार्ड विभाग ने अमृत सरोवर पर किया पौधरोपण

दनकौर के अस्तौली गांव निवासी कालू जाटव ने जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि परिवार के साथ वह देर रात अपने मकान में सो रहे थे. रात को एकदम मकान में आवाज हुई, जिसको देखकर आभास हुआ कि मकान की दीवार फटने लगी. परिवार ने जैसे-तैसे बाहर निकल कर अपनी जान बचाई और तभी मकान धड़ाम की आवाज के साथ गिर गया. कालू जाटव ने प्रशासन व जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है. इससे पहले भी गौतमबुद्ध नगर में अगस्त में हुई बारिश में भी कई मकान गिर गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश अब लोगों के लिए भारी मुसीबत बन गई है, जिसके चलते ग्रेटर नोएडा के 2 गांवों में तीन मकान गिर गए हैं. हालांकि गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन मकान गिरने से लोग बेघर हो गए हैं.

लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जेवर थाना क्षेत्र के धनसिया गांव में सनी पुत्र ओम प्रकाश वंचित पुत्र जौहरी का मकान तेज बारिश के कारण गिर गया. गनीमत रही कि परिवार के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन मकान गिरने से वंचित की भैंस को चोट आई है. तेज बारिश के कारण दूसरी घटना दनकौर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में हुई, जहां देर रात कालू जाटव पुत्र जोगा का मकान गिर गया, जिससे परिवार ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. मकान कच्चा था और कई दिन से लगातार बारिश हो रही थी जिससे देर रात मकान गिर गया.

बेमौसम बारिश

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए होमगार्ड विभाग ने अमृत सरोवर पर किया पौधरोपण

दनकौर के अस्तौली गांव निवासी कालू जाटव ने जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि परिवार के साथ वह देर रात अपने मकान में सो रहे थे. रात को एकदम मकान में आवाज हुई, जिसको देखकर आभास हुआ कि मकान की दीवार फटने लगी. परिवार ने जैसे-तैसे बाहर निकल कर अपनी जान बचाई और तभी मकान धड़ाम की आवाज के साथ गिर गया. कालू जाटव ने प्रशासन व जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है. इससे पहले भी गौतमबुद्ध नगर में अगस्त में हुई बारिश में भी कई मकान गिर गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.