नई दिल्ली/नोएडा: सार्वजनिक स्थानों पर अपराध करने वालों के खिलाफ गौतम बुध नगर कमिश्नरी में अभियान चलाए गया. जिसके तहत नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने थाना क्षेत्र के छपरौली के पास मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर 3 शातिर जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इन जुआरियों के पास से पुलिस ने नकदी और ताश के पत्ते बरामद किये है.
ये भी पढ़ें:-बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 लोग गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार
छापा मारकर पुलिस ने किया तीन गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ कई दिनों से शिकायत आ रही थी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो जाते थे. इस बारे सूचना पर तत्काल छापा मारकर तीनों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.