नई दिल्ली/नोएडा: थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन के मांस बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 700 किलोग्राम मांस बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. बता दें कि मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजा गया है.
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा जानवरों को काटा गया है और मांस को खुले में रख कर बेचने का काम किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल के पास पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर ली. बताया गया कि आरोपी बिना रजिस्ट्रेशन और अनुमति के मांस बेच रहा था. आरोपियों कि पहचान शौकत, गुलजार उर्फ चिन्नू और जमील के रूप में हुई है.
एडिशनल डीसीपी का कहना
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से 7 कुंटल मांस बरामद किया है. वहीं मांस को डिस्ट्रॉय कराया गया है, वहीं कुछ सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 267, 270, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 लगाया गया है. साथ ही पकड़े गए आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है.