ETV Bharat / city

Noida: कोरोना में छूटी नौकरी तो 20 रुपये कमीशन पर युवती करने लगी शराब तस्करी - नोएडा से शराब की सप्लाई

राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा ( Noida) में लॉकडाउन के दौरान एक युवती की नौकरी चली जाने पर उसने शराब तस्करी (Liquor smuggling) का धंधा शुरू कर दिया. युवती और उसके दो साथी नोएडा से शराब खरीद कर दिल्ली (delhi) में सप्लाई कर रहे थे. जानकारी होने पर थाना फेस 3 पुलिस ने तीनों आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

three accused arrested for supplying liquor from noida to delhi
गिरफ्तार
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में जब एक युवती की 35, 000 रुपये की नौकरी चली गई तो युवती ने अपराध का रास्ता अपना लिया. युवती ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर नोएडा से शराब (Liquor) खरीद कर दिल्ली (Delhi) में सप्लाई करने का काम शुरू कर दिया. शराब तस्करी में जहां महिला का एक साथी है, वहीं तीसरा शख्स कैब चालक है.

थाना फेस 3 पुलिस ने शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

नोएडा से शराब (Liquor) खरीदकर दिल्ली में प्रति पव्वे 20 रुपये कमीशन लेकर बेचने का काम किया जा रहा था. इसका खुलासा तब हुआ, जब नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने तीनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के मेट्रो स्टेशन के पास से शराब (Liquor) के साथ गिरफ्तार किया. पकड़ी गई युवती और उसका साथी मणिपुर के रहने वाले हैं. वहीं कैब चालक दिल्ली (Delhi) का है. तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है.

35, 000 की गई नौकरी तो युवती करने लगी शराब तस्करी

नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस द्वारा 2 शराब तस्कर व 1 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से कुल तीन बैग में 120 पव्वे अंग्रेजी शराब (Liquor) व एक गाड़ी सेलेरियो बरामद हुई है.


थाना फेस 3 पुलिस ने 2 शराब तस्कर धर्मेश सिंह निवासी साउथ दिल्ली, अदोन निवासी मणिपुर वर्तमान निवासी साउथ दिल्ली और एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 120 पव्वे अंग्रेजी शराब (Liquor) व एक गाड़ी सेलेरियो एचआर 38 एबी 2692 बरामद की गई है. आरोपी नोएडा से शराब (Liquor) खरीदकर दिल्ली में प्रति पव्वा 20 रुपये मुनाफा लेकर के दिल्ली (Delhi) में अपने जानने वालों को बेचते हैं.

ये भी पढ़ें- Sarai Rohilla: उत्तरी दिल्ली में एक्सयूवी कार से शराब बरामद, कार चालक गिरफ्तार

शराब तस्करी (Liquor smuggling) के आरोप में एक युवती सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़ी गई युवती प्राइवेट कंपनी में 35, 000 महीने की नौकरी कर रही थी. पूछताछ में सामने है कि अप्रैल माह में उसकी नौकरी चली गई. जिसके बाद अपने एक साथी और कैब चालक की मदद से नोएडा से अवैध रूप से शराब (Liquor) खरीद कर दिल्ली (Delhi) में बेचने का काम कर कर दिया था.

ये भी पढ़ें- South Delhi: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, तस्कर गिरफ्तार

लॉकडाउन के चलते दिल्ली (Delhi) में शराब (Liquor) की दुकान बंद है. वहीं नोएडा में खुले होने के चलते यहां से आसानी से खरीद कर वह शराब (Liquor) कार में रखकर ले जाते और प्रति पव्वे पर अपना कमीशन लगाकर उसे बेचने का काम कर रहे थे. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है. तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा थाना फेस 3 पर दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: शराब का ट्रक लूटा, भागने के चक्कर में बिखरी शराब

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में जब एक युवती की 35, 000 रुपये की नौकरी चली गई तो युवती ने अपराध का रास्ता अपना लिया. युवती ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर नोएडा से शराब (Liquor) खरीद कर दिल्ली (Delhi) में सप्लाई करने का काम शुरू कर दिया. शराब तस्करी में जहां महिला का एक साथी है, वहीं तीसरा शख्स कैब चालक है.

थाना फेस 3 पुलिस ने शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

नोएडा से शराब (Liquor) खरीदकर दिल्ली में प्रति पव्वे 20 रुपये कमीशन लेकर बेचने का काम किया जा रहा था. इसका खुलासा तब हुआ, जब नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने तीनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के मेट्रो स्टेशन के पास से शराब (Liquor) के साथ गिरफ्तार किया. पकड़ी गई युवती और उसका साथी मणिपुर के रहने वाले हैं. वहीं कैब चालक दिल्ली (Delhi) का है. तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है.

35, 000 की गई नौकरी तो युवती करने लगी शराब तस्करी

नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस द्वारा 2 शराब तस्कर व 1 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से कुल तीन बैग में 120 पव्वे अंग्रेजी शराब (Liquor) व एक गाड़ी सेलेरियो बरामद हुई है.


थाना फेस 3 पुलिस ने 2 शराब तस्कर धर्मेश सिंह निवासी साउथ दिल्ली, अदोन निवासी मणिपुर वर्तमान निवासी साउथ दिल्ली और एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 120 पव्वे अंग्रेजी शराब (Liquor) व एक गाड़ी सेलेरियो एचआर 38 एबी 2692 बरामद की गई है. आरोपी नोएडा से शराब (Liquor) खरीदकर दिल्ली में प्रति पव्वा 20 रुपये मुनाफा लेकर के दिल्ली (Delhi) में अपने जानने वालों को बेचते हैं.

ये भी पढ़ें- Sarai Rohilla: उत्तरी दिल्ली में एक्सयूवी कार से शराब बरामद, कार चालक गिरफ्तार

शराब तस्करी (Liquor smuggling) के आरोप में एक युवती सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़ी गई युवती प्राइवेट कंपनी में 35, 000 महीने की नौकरी कर रही थी. पूछताछ में सामने है कि अप्रैल माह में उसकी नौकरी चली गई. जिसके बाद अपने एक साथी और कैब चालक की मदद से नोएडा से अवैध रूप से शराब (Liquor) खरीद कर दिल्ली (Delhi) में बेचने का काम कर कर दिया था.

ये भी पढ़ें- South Delhi: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, तस्कर गिरफ्तार

लॉकडाउन के चलते दिल्ली (Delhi) में शराब (Liquor) की दुकान बंद है. वहीं नोएडा में खुले होने के चलते यहां से आसानी से खरीद कर वह शराब (Liquor) कार में रखकर ले जाते और प्रति पव्वे पर अपना कमीशन लगाकर उसे बेचने का काम कर रहे थे. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है. तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा थाना फेस 3 पर दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: शराब का ट्रक लूटा, भागने के चक्कर में बिखरी शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.