नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के एक घर में चोरों ने खिड़की तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. मजे की बात तो ये है कि चोरी करने आए चोरों ने लॉकर में 10 रुपये छोड़ दिए.
परिवार वालों के होश उड़े
वहीं परिवार वाले जब सुबह उठे, तो घर की खिड़की टूटी देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि अलमारी का पूरा सामान बिखरा पड़ा है और उसमें रखी ज्वेलरी गायब थी. पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पीड़ित के अनुसार करीब 3 से 4 लाख की ज्वेलरी पर चोरों ने हाथ साफ किया है.
दरअसल बीटा 2 थाना क्षेत्र के बीटा 1 सेक्टर में एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्य करने वाले विपुल वर्मा अपने परिवार के साथ रहते है.