नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में चोरों के बीच पुलिस को लेकर कोई खौफ नहीं बचा है. महंगी गाड़ियों में सवार होकर चोर पहले रेकी करते हैं फिर बाद में घर के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों पर हाथ साफ कर जाते हैं.
ऐसी ही घटना नोएडा के थाना सेक्टर-24 में हुई जहां कार से पहुंचे बदमाशों ने घर के सामने खड़ी बाइक में मास्टर चाबी लगाकर उसे चुरा लिया.
बदमाशों की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इसी सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वाहन चोर कितने बेखौफ है. पहले ये कार से रेकी करता है.
मास्टर चाबी से वारदात को अंजाम
एक बाइक को टारगेट करता है और उसके बाद गाड़ी से उतर कर बाइक के लॉक की मास्टर की से छाप ले लेता है. इसके बाद यह बदमाश वहां से चुपचाप निकल जाता है.
एक घंटे बाद वह फिर कार से वापस लौटता है. उसके साथ इस बार एक और बदमाश होता है. उनमें से एक कार से उतर कर बाइक खोलने की कोशिश करता है लेकिन जब लॉक नहीं खुलता है तब वह दूसरी मास्टर की लेकर बाइक खोलता है.
लॉक खुलते ही कार चल पड़ती है और पीछे-पीछे बाइक सवार और देखते-देखते चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं.
CCTV में कैद हुई चोरी
दो दिन पहले राजेश रंजन राय नाम के एक शख्स के घर के सामने रखी बाइक चोरी हो गई थी. राजेश रंजन राय सेक्टर 12 के के ब्लॉक में रहते हैं और कुरियर का काम करते हैं.
राजेश ने इसकी शिकायत थाना 24 में की लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब उन्होंने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखना शुरू किया और सीसीटीवी कैमरे में चोरी की फुटेज मिल गई.
इस सीसीटीवी फुटेज को उन्होंने पुलिस को दे दिया. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.