नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के एक जनरल स्टोर में चोरी हुई थी. नोएडा पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करके चोर को गिरफ्तार कर लिया है. चोर के पास से स्टोर से चोरी किया हुआ माल और नगद पैसा भी बरामद हुआ है.
पकड़ा गया चोर कुछ दिन पहले तक दुकान में काम करता था. लेकिन जब उसे काम से निकाल दिया गया तो उसने दुकान पर ही हाथ साफ कर दिया. वहीं चोर का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब है. उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था. इसी वजह से उसने चोरी कर ली.
कर्मचारी ही निकला चोर
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में खड़े युवक का नाम सरवन है. सरवन थाना कोतवाली फेस 2 क्षेत्र के भंगेल गांव के एक जनरल स्टोर में काम करता था.
जनरल स्टोर के मालिक ने कुछ समय पहले सरवन को नौकरी से निकाल दिया था. जिसके बाद उसने इसी जनरल स्टोर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां से वह लाखों की नकदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गया.
मामला हुआ सॉल्व
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि सरवन को चोरी के सामान और नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है. नोएडा पुलिस ने 3 दिन के अंदर ही चोरी की इस घटना का खुलासा कर दिया. दरअसल चोर को दुकान के बारे में पूरी जानकारी थी.
मौका मिलते ही वह चुपके से दुकान के अंदर घुस कर गोदाम में छुप गया. जब मालिक दुकान बंद करके चले गए तो अंदर रखा सारा सामान और नकदी लेकर दुकान के पीछे के रास्ते से चंपत हो गया.
कर्ज के मारे की चोरी
आरोपी से जब चोरी के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि आर्थिक तंगी और कर्ज के चलते ही दुकान में चोरी की. इस घटना को सरवन ने अकेले ही अंजाम दिया था.