ETV Bharat / city

बुलबुल यानी नई गाड़ी..ऐसे कोड वर्ड में गाड़ियों के नाम रखकर देते थे वारदात को अंजाम, अरेस्ट - Car robbery incident

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया जो गाड़ियों के नाम कोड वर्ड में देकर वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने गैंग के चार लोगों को अरेस्ट कर लिया है.

पर्दाफाश etv bharat
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 1:44 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने वाहन चोरों के एक गैंग का पर्दाफ़ाश किया है. ये गैंग अजब-गजब कोड वर्ड के आधार पर गाड़ी चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता है.

पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

चारो आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने चारो आरोपी मुस्तकीम, नेपाल सिंह उर्फ बिल्लू, भूरा उर्फ गुलजार अहमद और नफीस को रोजा जलालपुर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया है. ये सभी शातिर किस्म के चोर हैं जो अजब-गजब कोड वर्ड के आधार पर गाड़ी चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

कोड वर्ड में करते थे गाड़ी चोरी की बात
गैंग के बदमाश आपस में फोन पर बात करते वक्त कोड वर्ड का ही इस्तेमाल करते थे. इससे पुलिसकर्मियों को चोरों को पता नहीं लग पाता था. कई बार तो ऐसा भी हुआ कि पुलिस चोरों के काफी करीब होकर भी उन्हें नहीं पकड़ पाई.

अच्छी कंडीशन की गाड़ी को दम, नई गाड़ी को बुलबल और पुरानी गाड़ी को खुलने लायक बोलते थे. जिस गाड़ी की कंडीशन अच्छी होती थी उसके लिये बिस्कुट की व्यवस्था करना बताते थे.

गाड़ी की इंजन नंबर और चैसिस नंबर की प्लेट जिस पर नम्बर लिखे होते थे उसे बिस्कुट कहते थे. स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी करनी हो तो उसे बम कहते थे.

पुलिस ने छोटी-बड़ी 5 गाड़ियां की बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक होण्डा अमेज, एक वैगन आर, एक आल्टो, एक सैन्ट्रो और एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद की है.

चार पहिया वाहनों की नम्बर प्लेटें, 9 पुराने लॉक, 82 नई चाबियां और गाड़ी चोरी करने में यूज होने वाले औजार बरामद किए हैं.

रेकी करके करते थे चोरी
आरोपी मुस्तकीम और नेपाल सिंह का गैंग अपनी कार से चोरी करने से पहले रेकी करने जाते थे. रेकी के लिए वे सुनसान और ऐसी जगह पर जहाँ पर गाड़ियाँ तो पार्क होती हैं लेकिन वहां कोई पार्किंग वाला या चौकीदार मौजूद नहीं होता था.

फिर गाड़ी के बराबर में अपनी गाड़ी खड़ी करके उसके लॉक को औजारों से खींचकर मौके पर ही उसकी चाबी बनाकर चोरी कर ले जाते थे. चोरी की गाडियों को वे अपने परिचित कबाड़ियों को 20 से 30 हजार रुपये में बेच देते थे.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने वाहन चोरों के एक गैंग का पर्दाफ़ाश किया है. ये गैंग अजब-गजब कोड वर्ड के आधार पर गाड़ी चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता है.

पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

चारो आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने चारो आरोपी मुस्तकीम, नेपाल सिंह उर्फ बिल्लू, भूरा उर्फ गुलजार अहमद और नफीस को रोजा जलालपुर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया है. ये सभी शातिर किस्म के चोर हैं जो अजब-गजब कोड वर्ड के आधार पर गाड़ी चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

कोड वर्ड में करते थे गाड़ी चोरी की बात
गैंग के बदमाश आपस में फोन पर बात करते वक्त कोड वर्ड का ही इस्तेमाल करते थे. इससे पुलिसकर्मियों को चोरों को पता नहीं लग पाता था. कई बार तो ऐसा भी हुआ कि पुलिस चोरों के काफी करीब होकर भी उन्हें नहीं पकड़ पाई.

अच्छी कंडीशन की गाड़ी को दम, नई गाड़ी को बुलबल और पुरानी गाड़ी को खुलने लायक बोलते थे. जिस गाड़ी की कंडीशन अच्छी होती थी उसके लिये बिस्कुट की व्यवस्था करना बताते थे.

गाड़ी की इंजन नंबर और चैसिस नंबर की प्लेट जिस पर नम्बर लिखे होते थे उसे बिस्कुट कहते थे. स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी करनी हो तो उसे बम कहते थे.

पुलिस ने छोटी-बड़ी 5 गाड़ियां की बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक होण्डा अमेज, एक वैगन आर, एक आल्टो, एक सैन्ट्रो और एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद की है.

चार पहिया वाहनों की नम्बर प्लेटें, 9 पुराने लॉक, 82 नई चाबियां और गाड़ी चोरी करने में यूज होने वाले औजार बरामद किए हैं.

रेकी करके करते थे चोरी
आरोपी मुस्तकीम और नेपाल सिंह का गैंग अपनी कार से चोरी करने से पहले रेकी करने जाते थे. रेकी के लिए वे सुनसान और ऐसी जगह पर जहाँ पर गाड़ियाँ तो पार्क होती हैं लेकिन वहां कोई पार्किंग वाला या चौकीदार मौजूद नहीं होता था.

फिर गाड़ी के बराबर में अपनी गाड़ी खड़ी करके उसके लॉक को औजारों से खींचकर मौके पर ही उसकी चाबी बनाकर चोरी कर ले जाते थे. चोरी की गाडियों को वे अपने परिचित कबाड़ियों को 20 से 30 हजार रुपये में बेच देते थे.

Intro:ग्रेटर नोएडा – ग्रेटर नोएडा पुलिस ने वाहन चोरो के ऐसे गैंग का पर्दाफ़ाश किया जो अजब-गजब कोड वर्ड के आधार पर गाड़ी चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। इन चार वाहन चोरों को पुलिस ने रोजा जलालपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे चोरी के पाँच वाहन, 4 चार पहिया वाहनो की नम्बर प्लेटें, 9 लॉक पुराने, 82 चाबियां नई और गाड़ी चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।


Body: पुलिस की गिरफ्त में खड़े मुस्तकीम, नेपाल सिंह उर्फ बिल्लू, भूरा उर्फ गुलजार अहमद, अफजाल पुत्र नफीस को बादलपुर ने गिरफ्तार कर लिया। रोजा जलालपुर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया है। ये सभी शातिर किस्म के वाहन चोर है जो अजब-गजब कोड वर्ड के आधार पर गाड़ी चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। गैंग के बदमाश आपस में फोन पर बात करते थे तो कोड वर्ड का ही इस्तेमाल करते थे, जिससे पुलिसकर्मियों को चोरों को पता नहीं लग पाता था। कई बार तो ऐसा भी हुआ कि पुलिस चोरों के काफी करीब होकर भी उन्हें नहीं पकड़ पाई। गैंग के सदस्य आपस मे कोड वर्ड मे बात करते थे। अच्छी कंडीशन की गाड़ी को दम और नई गाड़ी को बुलबल और पुरानी गाड़ी को खुलने लायक बोलते थे।जिस गाडी की कंडीशन अच्छी होती थी उसके लिये विस्कुट की व्यवस्था करना बताते थे। बिस्कुट का तात्पर्य गाडी की इंजन नंबर व चैसिस नंबर की प्लेट जिस पर नम्बर लिखे होते थे को कहते थे। स्कॉर्पियो गाड़ी चुरानी हो तो उसे बम नाम दिया जाता है।

बाइट –वैभव कृष्ण (एसएसपी बीजीबीएन )
Conclusion: पुलिस ने आरोपियों कब्जे से पुलिस ने एक कार होण्डा इमेज, एक वैगन आर, एक आल्टो, एक सैन्ट्रो, एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद की है।चार पहिया वाहनो की नम्बर प्लेटें, 9 लॉक पुराने, 82 चाबियां नई और गाड़ी चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी मुस्तकीम और नेपाल सिंह उर्फ बिल्लू का एक गैंग है। जो कि अपनी कार से घूमकर सुनसान स्थान पर या ऐसी जगह जहाँ पर गाड़ियाँ पार्क होती है, जहाँ कोई पार्किंग वाला या चौकीदार मौजूद नही होता था। उनकी की रैकी करते थे और गाड़ी के बराबर मे अपनी गाड़ी खड़ी करके उसके लॉक को जम्बुड़े से खींचकर मौके पर ही उसकी चाबी बनाकर चोरी कर ले जाते और गाडियों को अपने परिचित कबाडियों को चोरी की गयी गाड़ी को 20 से 30 हजार रुपये में बेच देते थे बेच देते थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.