नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुध नगर कमिश्नरी में बदमाशों के हौसले किस हद तक बुलंद है ,जो किसी से छिपा हुआ नहीं है. जिसका जीता जागता उदाहरण ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां एक इंजीनियर अपनी पत्नी और बच्ची के साथ सब्जी खरीदने घर से बाहर आए हुए थे. इसी दौरान असलहों से लैस बदमाश पत्नी और बच्चे दोनों सहित गाड़ी को लूट कर फरार हो गए. कुछ दूर जाकर इंजीनियर के परिवार के लोगों को गाड़ी से उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए.
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के ओमिक्रोन थर्ड में स्थित मिग्शन गोल चक्कर के पास सब्जी खरीदने आये दंपति से दो बदमाश ब्रेजा कार लूटकर फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने पीड़ित इंजीनयर सुशान्त की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि कुछ सुराग हमें मिले हैं, जल्द ही घटना कापर्दाफाश कर लेंगें.
ये भी पढ़ें:-अमेजॉन कंपनी का कर्मचारी साथी सहित गिरफ्तार, वेयर हाउस में कर रहे थे चोरी
तस्वीरों में दिखने वाली ये पुलिस टीम व आलाधिकारी दअरसल उस घटना की तफ्तीश कर रहे हैं. दअरसल ओप्पो कंपनी में कार्यरत इंजीनयर सुशांत अपने परिवार के साथ ओमिक्रोन थर्ड स्थित मिग्शन सोसाइटी में रहते हैं. जो रविवार देर शाम अपनी पत्नी व एक बच्ची और एक पड़ोसी के साथ सब्जी खरीदने मिग्शन गोल चक्कर पर आए. सुशांत ने अपनी कार में चाभी लगी रहने दी और सब्जी खरीदने लगे. इतने में दो बदमाश आए और हथियार के बल पर उसमें बैठी सुशांत की पत्नी व पड़ोसन सहित छोटी बच्ची को लेकर गाड़ी स्टार्ट कर चलते बने. कुछ दूरी पर जाकर बच्ची सहित दोनों महिलाओं को कार से नीचे उतारा और ब्रेजा कार लेकर फरार हो गए .
ये भी पढ़ें:नोएडा: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त
इंजीनियर की कार लूट के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश चंदर का कहना है कि दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है. जिसके चलते जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ तथ्य मिले है, सुराग के आधार पर पुलिस आगे बढ़ रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लेगी.