नई दिल्ली/नोएडा: फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लेते हुए आजीवन और संस्थापक सदस्यता खत्म कर दिया है. ऐसे लोग अब ना तो फेडरेशन के सदस्य होंगे और ना ही इन्हें मतदान का अधिकार होगा. नोएडा के सेक्टर 26 में बनें सामुदायिक केंद्र में फोनरवा की वार्षिक बैठक (एजीएमएम) में यह निर्णय लिया गया है.
फोनरवा ने गिनाई उपलब्धियां
फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व वाली कार्यकारिणी में यह फैसला लिया गया है. इस दौरान शहर के 150 से अधिक आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद रहे. वार्षिक बैठक के दौरान फोनरवा के महासचिव के.के जैन ने भी अपनी टीम के द्वारा शहर में कराए गए कार्यों का लेखा-जोखा सभी आरडब्लूए के अध्यक्षों के सामने रखा. इनमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ गुड इवनिंग कार्यक्रम में सेक्टरों में बैठक, फोनरवा द्वारा संचालित रसोई, कोरोना बचाव को लेकर जागरूकता अभियान, इन सभी उपलब्धियों की जानकारी आरडब्ल्यूए के अध्यक्षों को दी गई.