नई दिल्ली/नोएडा: लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे दो शातिर इनामिया लुटेरों को नोएडा सेक्टर-39 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों बदमाश ईनामी होने के साथ-साथ गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे थे.
पुलिस के अनुसार दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इनके द्वारा अबतक आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है.
पहले से दर्ज हैं केस
नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने प्रशांत उर्फ वकील और अतुल को चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सेक्टर 37 के पास से गिरफ्तार किया. दोनों ही बदमाश गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे थे. इनके ऊपर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित था. प्रशांत पर 5 मामले गौतम बुद्धनगर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. वहीं, अतुल के ऊपर 6 मामले अलग-अलग थानो में दर्ज है. दोनों ही बदमाश गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
गैंग में शामिल हैं 5 लोग
इन बदमाशों के संबंध में एसपी सिटी नोएडा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दोनों बदमाश एनसीआर क्षेत्र में कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी. इनकी गैंग में कुल 5 लोग हैं, जिसमें मुख्य पकड़े गए दोनों आरोपी है.