ETV Bharat / city

नोएडा: मुठभेड़ में घायल बदमाश फरार, पुलिस का मानना अस्पताल की सीलिंग में है छिपा - नोएडा में बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार

रविवार देर रात ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस और मासूम बच्चे की हत्या के आरोपी से हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश को नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान बाथरूम जाने के बहाने आरोपी फरार हो गया. जिला अस्पताल पर भारी संख्या में पुलिस बल लगाकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का मानना है कि बदमाश अस्पताल में ही कहीं छिपा हुआ है, पर अभी तक बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आया है.

The crook escaped from police custody
बदमाश फरार
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 1:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुध नगर कमिश्नरी में एक बार फिर सेंट्रल जोन पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. रविवार देर रात ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड पर विजय नाम के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें बदमाश घायल हुआ. घायल बदमाश को इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती बदमाश ने पुलिस के सामने बाथरूम जाने का बहाना किया और इसी दौरान वह वहां से फरार हो गया.

पुलिस हिरासत से बदमाश फरार

काफी देर बाद जब बदमाश वापस नहीं आया तो पुलिस ने उसे तलाशा तो बाथरूम से गायब था. बदमाश के फरार होने की सूचना अधिकारियों को दी गई. बदमाश के फरार होने की खबर जैसे ही फैली पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस बल लगाकर नोएडा के जिला अस्पताल में सर्च अभियान चलाया गया. बदमाश की तलाश की जा रही है.

अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर बदमाश खोजा जा रहा

ये भी पढ़ें:-कोर्ट ने सात दिन बढ़ाई दीप सिद्धू की पुलिस हिरासत


डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर का कहना है कि फरार बदमाश शौच के लिए गया था और अस्पताल की सीलिंग में कहीे छिपा है. सर्च किया जा रहा है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अस्पताल के चप्पे-चप्पे को सघनता से चेक किया जा रहा है, हर उस जगह पर खोजा जा रहा है, जहां बदमाश छिपा हो सकता है.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुध नगर कमिश्नरी में एक बार फिर सेंट्रल जोन पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. रविवार देर रात ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड पर विजय नाम के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें बदमाश घायल हुआ. घायल बदमाश को इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती बदमाश ने पुलिस के सामने बाथरूम जाने का बहाना किया और इसी दौरान वह वहां से फरार हो गया.

पुलिस हिरासत से बदमाश फरार

काफी देर बाद जब बदमाश वापस नहीं आया तो पुलिस ने उसे तलाशा तो बाथरूम से गायब था. बदमाश के फरार होने की सूचना अधिकारियों को दी गई. बदमाश के फरार होने की खबर जैसे ही फैली पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस बल लगाकर नोएडा के जिला अस्पताल में सर्च अभियान चलाया गया. बदमाश की तलाश की जा रही है.

अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर बदमाश खोजा जा रहा

ये भी पढ़ें:-कोर्ट ने सात दिन बढ़ाई दीप सिद्धू की पुलिस हिरासत


डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर का कहना है कि फरार बदमाश शौच के लिए गया था और अस्पताल की सीलिंग में कहीे छिपा है. सर्च किया जा रहा है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अस्पताल के चप्पे-चप्पे को सघनता से चेक किया जा रहा है, हर उस जगह पर खोजा जा रहा है, जहां बदमाश छिपा हो सकता है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.