नई दिल्ली/नोएडा: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहेगा. नोएडा की बात करें तो सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. तापमान में गिरावट के चलते ठिठुरन बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें:-मौसम: दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप, पारा 3.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का
सुबह से ही लोग अलाव जलाकर बैठने को मजबूर हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, ठिठुरन बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण 1 जनवरी के बाद से न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड बढ़ेगी.
अगले 2 दिन आसमान में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार तक शीतलहर जारी रहने के बीच 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को दिल्ली-एनसीआर के आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ 31 दिसंबर और 1 जनवरी को दोनों दिन सुबह में घना कोहरा होगा. इससे आने वाले दिनों में वाहन चालकों को दिक्कत पेश आ सकती है.