नई दिल्ली/ग्रेटर नोएटा: प्राइवेट स्कूल में एक छात्रा को अध्यापक द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। कासना कस्बे में कक्षा दो की एक छात्रा की हैंडराइटिंग खराब होने पर अध्यापक ने डंडे से इस तरह पिटाई की, जिससे छात्रा की आंख पर गंभीर चोट आ गई. फिलहाल छात्रा अस्पताल में भर्ती है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है.
दरसअल यह पूरा मामला कासना कस्बे के रॉयल वर्ल्ड स्कूल का है। जहां पर कासना कस्बे की ही रहने वाली शालू दूसरी कक्षा में पढ़ती हैं। बताया जा रहा है कि जब वह बुधवार को स्कूल गई तो उसके अध्यापक ने उसका होमवर्क चेक किया, जिसमें उसकी हैंडराइटिंग खराब थी इसके बाद टीचर अमित को इतना गुस्सा आया कि उसने डंडा लेकर छात्रा को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक डंडा छात्रा की आंख पर लग गया।
छात्रा की आंख पर डंडा लगते ही उसकी आंख पूरी तरह बंद हो गई ।जब वह अपने घर पहुंची तो उसके परिजनों ने उसकी हालत देखी और इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने छात्रा को जिम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका उपचार चल रहा है और आरोपी अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अध्यापक मूल रूप से कानपुर का रहने वाला हैं. आरोपी का भाई कक्षा 5 तक कस्बे में ही स्कूल चलाता है.
कासना थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूल में एक छात्रा की एक अध्यापक द्वारा पिटाई की गई और एक डंडा छात्रा की आंख पर लग गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. छात्रा के पिता की शिकायत के बाद आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं छात्रा को जिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप