ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोए़डा में एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क से मिला. मामला रबूपुरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके का है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान दनकौर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर निवासी गुरुदत्त सिंह (45) के रूप में हुई है. मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इधर, मृतक के परिजन हाइवे पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. जिस कारण सड़क पर जाम लग गया. आनन-फानन में पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे और नाराज परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. मृतक के परिजनों की मांग है कि मामले की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए.
जिस पर पुलिस विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन कर दिया. टीम पूरे मामले की जांच करेगा. मृतक के भतीजे कुलदीप नागर ने 2 लोगों को नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.