ETV Bharat / city

'कुछ किसान संगठन दिन में प्रदर्शन और रात में कर रहे राजनीतिक पार्टियों से मुलाकात' - noida agriculture minister meet delegation farmers Barricading

कई जिलों के सैकड़ों किसान दिल्ली में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने के लिए रवाना हुए. ये कृषि कानून के समर्थन में दिल्ली जा रहे थे. सेक्टर-94 महामाया फ्लाईओवर पर मौजूद पुलिसबल ने बैरिकेटिंग कर किसानों को रोक दिया. मौके पर पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर ने किसानों से वार्ता की.

Surendra Nagar
सुरेंद्र नागर
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 7:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-94 महामाया फ्लाईओवर से कई जिलों के सैकड़ों किसान दिल्ली में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने के लिए रवाना हुए. ये कृषि कानून के समर्थन में दिल्ली जा रहे थे, यहां भारी संख्या में मौजूद पुलिसबल ने बैरिकेटिंग कर किसानों को रोक दिया. मौके पर पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर ने किसानों से वार्ता की. 10 किसानों के प्रतिनिधिमंडल को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलाने की बात कही. सुरेंद्र नागर ने कहा कि कुछ किसान संगठन दिन में तो प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन शाम होते ही राजनीतिक पार्टियों के चक्कर लगा रहे हैं.

कुछ किसान संगठन दिन में प्रदर्शन तो रात में कर रहे हैं राजनीतिक पार्टियों से मुलाकात
प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री से मुलाकात कर देगा समर्थनकिसानों ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून के समर्थन में कृषि मंत्री से मुलाकात करना चाहते हैं. इसके बाद सरकार की तरफ से राज्यसभा सदस्य ने किसानों से बातचीत की. कृषि मंत्री से मुलाकात के लिए प्रतिनिधिमंडल तैयार किया गया है, जो कृषि बिल के समर्थन में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात करेगा. पांच जिलों के किसानों का समर्थनराज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर ने कहा कि अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर सहित नोएडा से सटे तकरीबन पांच जिलों से सैकड़ों की संख्या में किसान समर्थन देने पहुंचे हैं. किसान कृषि बिल के समर्थन में हैं. वहीं, कुछ संगठन राजनीतिक दबाव में इसका विरोध कर रहे हैं.

पढ़ेः कृषि कानून के समर्थन में सांसद रमेश बिधूड़ी ने देवली में की पदयात्रा



सरकार किसानों को कर रही है आमंत्रित
सरकार लगातार किसानों को आमंत्रित कर रही है कि वह आएं और बात रखें. बातचीत से ही हल निकाला जाएगा. सुरेंद्र नागर ने कई किसान संगठनों का बिना नाम लिए जोरदार हमला बोला. कहा कि वह राजनैतिक पार्टियों से टिकट की मांग कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें विरोध बंद करना चाहिए. कोई संशय है, तो सरकार से मिलकर बातचीत करें और समस्या का समाधान करें.

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-94 महामाया फ्लाईओवर से कई जिलों के सैकड़ों किसान दिल्ली में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने के लिए रवाना हुए. ये कृषि कानून के समर्थन में दिल्ली जा रहे थे, यहां भारी संख्या में मौजूद पुलिसबल ने बैरिकेटिंग कर किसानों को रोक दिया. मौके पर पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर ने किसानों से वार्ता की. 10 किसानों के प्रतिनिधिमंडल को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलाने की बात कही. सुरेंद्र नागर ने कहा कि कुछ किसान संगठन दिन में तो प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन शाम होते ही राजनीतिक पार्टियों के चक्कर लगा रहे हैं.

कुछ किसान संगठन दिन में प्रदर्शन तो रात में कर रहे हैं राजनीतिक पार्टियों से मुलाकात
प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री से मुलाकात कर देगा समर्थनकिसानों ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून के समर्थन में कृषि मंत्री से मुलाकात करना चाहते हैं. इसके बाद सरकार की तरफ से राज्यसभा सदस्य ने किसानों से बातचीत की. कृषि मंत्री से मुलाकात के लिए प्रतिनिधिमंडल तैयार किया गया है, जो कृषि बिल के समर्थन में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात करेगा. पांच जिलों के किसानों का समर्थनराज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर ने कहा कि अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर सहित नोएडा से सटे तकरीबन पांच जिलों से सैकड़ों की संख्या में किसान समर्थन देने पहुंचे हैं. किसान कृषि बिल के समर्थन में हैं. वहीं, कुछ संगठन राजनीतिक दबाव में इसका विरोध कर रहे हैं.

पढ़ेः कृषि कानून के समर्थन में सांसद रमेश बिधूड़ी ने देवली में की पदयात्रा



सरकार किसानों को कर रही है आमंत्रित
सरकार लगातार किसानों को आमंत्रित कर रही है कि वह आएं और बात रखें. बातचीत से ही हल निकाला जाएगा. सुरेंद्र नागर ने कई किसान संगठनों का बिना नाम लिए जोरदार हमला बोला. कहा कि वह राजनैतिक पार्टियों से टिकट की मांग कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें विरोध बंद करना चाहिए. कोई संशय है, तो सरकार से मिलकर बातचीत करें और समस्या का समाधान करें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.