नई दिल्ली/नोएडा: सूरजपुर थाना पुलिस ने बदमाश को थाना क्षेत्र के भट्टा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है, जो थाने के टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुका है. आरोपी के पास से 1 किलो से अधिक अल्प्राजोलम नशीला पदार्थ बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है. आरोपी की पहचान राजेन्दर के रूप में हुई है.
थाना सूरजपुर के प्रभारी का कहना
सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. इसके ऊपर गुंडा, गैंगस्टर, आबकारी अधिनियम सहित 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और यह विभिन्न थानों से कई बार जेल जा चुका है. इसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.