नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को हार्ट अटैक से एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो (sub inspector dies due to heart attack) गई. यहां के दादरी थाने के अजायबपुर चौकी पर तैनात एक 58 वर्षीय पुलिसकर्मी को सुबह में अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि सब इंस्पेक्टर धीर सिंह (58) दादरी थाना क्षेत्र की अजायबपुर चौकी पर तैनात थे और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले थे.
गुरुवार तड़के वह पीसीआर से गश्त कर रहे थे जिसके दौरान करीब 5 बजे उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको एक नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. इस दौरान उनकी दिक्कत और बढ़ने लगी जिसके बाद उन्हें ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद थाने के पुलिसकर्मियों में मातम का माहौल छा गया.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: मामूली सा विवाद, दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा को धोना पड़ा जान से हाथ
बताया गया कि धीर सिंह नोएडा के कई थानों में सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात रह चुके थे और फिलहाल वे अजायबपुर चौकी पर बतौर एसआई तैनात थे. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी उनके परिवार को दे दी गई है जिससे परिवार के सदस्य शोकाकुल हैं. वहीं घटना पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व जॉइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार सहित सभी ने अपने संवेदनाएं प्रकट की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप