नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में बीजेपी जिला मंत्री की प्लेट लगा कर चलती गाड़ी की छत पर सवार युवक का कई गाड़ियों के काफिले के साथ सड़क पर स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है. युवक का नाम प्रिंस पंडित बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला नोएडा का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन स्टंट बाजों के लिए कौन जिम्मेदार है. न ट्रैफिक पुलिस को दिखाई दिया न पुलिस को. यह स्टंट हादसों को खुली चुनौती दे रहा है. इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
ग्रेटर नोएडा में इससे पहले भी कई बार स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए स्टंट करते हैं और वीडियो वायरल हो जाता है. वीडियो वायरल होने के बाद कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है और स्टंट करने वालों को जेल भेजा है, लेकिन स्टंट के शौकीन जान को जोखिम में डालने वाले युवा अभी भी बाज नहीं आ रहे और लगातार स्टंट का वीडियो बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें : नोएडा में कार पर स्टंट करते युवाओं का वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा में गाड़ियों से स्टंट करने वाले नौ लोगों को दो अलग-अलग स्थानों से नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के वाहनों को भी सीज कर लिया था. ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में नॉलेज पार्क-3 स्थित ब्लू बेल होटल के सामने सड़क पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अपनी गाड़ी से स्टंट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सूचना मिलने पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया था और वाहन के स्वामी कुशाग्र सैन को भी गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें : गाड़ियों पर स्टंट करने के मामले में 9 गिरफ्तार