नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर 126 के पास एक ठेली लगाने वाले से किसी बात को लेकर हुई बहस के बाद एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने छात्रों ने जमकर मारपीट की. पराठे वाले पर छात्रों ने जमकर लात-घूसे बरसाए. दुकानदार से मारपीट के दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है. छात्रों की पिटाई से पराठे वाला बुरी तरह जख्मी है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यूनिवर्सिटी के गेट नंबर दो पर पराठे बेचने वाले से छात्रों की किसी बात पर कहासुनी हुई. जिसके बाद छात्र आपा खो बैठे. फिर क्या था, छात्रों ने जो पाया उसी से दुकानदार को पीटने लगे. छात्रों की पिटाई से पराठे वाला देवेंद्र सिंह भाटी बुरी तरह घायल हो गया. पता चला है कि इस मारपीट में कई छात्रों को भी चोट लगी है.
इसे भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे: बजरंग दल का खलल, होटल में घुसकर प्रेमी जोड़ों को पीटा
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के अंतर्गत एमिटी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर दो के सामने खाने के स्टॉल पर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ लड़कों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई. जिसमें दो छात्रों के सिर में कुछ चोटें आई हैं. पुलिस ने पीडितों का मेडिकल करवाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है.