ETV Bharat / city

UPTET परीक्षा में छात्रों ने किया हंगामा

UPTET की परीक्षा में प्रवेश न मिलने से नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. डॉक्यूमेंट नहीं होने का हवाला देकर उन्हें परीक्षा केंद्रों पर एंट्री नहीं दी गई.

प्रदर्शन करते परीक्षार्थी
प्रदर्शन करते परीक्षार्थी
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 6:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर में विभिन्न केंद्रों पर हो रही UPTET की परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रवेश न दिये जाने और डॉक्यूमेंट प्रमाणित नहीं होने का हवाला देकर उन्हें परीक्षा केंद्रों पर एंट्री नहीं दी गई. इसके बाद नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. नोएडा के सेक्टर 30 डीपीएस स्कूल, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज साकीपुर, एपीजे स्कूल, विश्व भारती स्कूल और सेक्टर-12 के राजकीय इंटर कॉलेज समेत सभी सेंटरों पर हंगामे की स्थिति देखी गई.

परीक्षार्थियों का कहना है कि बारिश के कारण परीक्षा स्थल तक पहुंचने में देरी हुई. परीक्षा 10 बजे शुरू होनी थी, लेकिन इन्होंने पहले ही सेंटर में प्रवेश बंद कर दिया. यहां आने वाले अधिकांश परीक्षार्थी काफी दूर से आए हैं, ऐसे डॉक्यूमेंट प्रमाणित कैसे करा सकते है. इसके बारे में पहले सूचित नही किया गया था. गुस्साये परीक्षार्थियों ने फ्लाईओवर पर जाम लगा दिया. वहीं, अधिकारियो का कहना है कि नियमों को आधार पर प्रवेश नहीं दिया गया. बहरहाल, केंद्रों पर ऐसे सैकड़ों परीक्षार्थी हैं, जिनको प्रवेश नहीं गया.

UPTET परीक्षा सेंटर पर छात्रों ने किया हंगामा

इसे भी पढ़ें: UPTET Exam 2021 पेपर लीक होने के बाद परीक्षा सेंटर से मायूस वापस लौट रहे छात्र


परीक्षा संपन्न कराने के लिए इस बार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सुरक्षा के लिहाज से काफी तैयारियां की थी. परीक्षा संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने नौ जोनल, 28 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 56 पर्यवेक्षक बनाए थे. परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या तो जिले में पहले जितनी ही है, लेकिन अभ्यर्थियों के रोल नंबर और केंद्र बदल दिए गए थे.

वहीं, अब स्टाफ की गतिविधि पर भी नियामक प्राधिकारी की पूरी नजर है. आदेश दिए गए हैं कि केंद्रों पर ड्यूटी देने वाले पर्यवेक्षक से लेकर जोनल और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तक को कैमरा युक्त मोबाइल के प्रवेश न करने दिया जाए.

28 नवंबर 2021 को जिले में यूपी टीईटी परीक्षा होनी थी, लेकिन पहली पाली में प्राथमिक स्तर का पेपर लीक होने के कारण दोनों पालियों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया था. परीक्षा नए सीरे से दोबारा आयोजित कराई जा रही है. प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक. दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक की टाइमिंग तय की गई थी. परीक्षा में 22,407 अभ्यर्थी ने हिस्सा लिया.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर में विभिन्न केंद्रों पर हो रही UPTET की परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रवेश न दिये जाने और डॉक्यूमेंट प्रमाणित नहीं होने का हवाला देकर उन्हें परीक्षा केंद्रों पर एंट्री नहीं दी गई. इसके बाद नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. नोएडा के सेक्टर 30 डीपीएस स्कूल, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज साकीपुर, एपीजे स्कूल, विश्व भारती स्कूल और सेक्टर-12 के राजकीय इंटर कॉलेज समेत सभी सेंटरों पर हंगामे की स्थिति देखी गई.

परीक्षार्थियों का कहना है कि बारिश के कारण परीक्षा स्थल तक पहुंचने में देरी हुई. परीक्षा 10 बजे शुरू होनी थी, लेकिन इन्होंने पहले ही सेंटर में प्रवेश बंद कर दिया. यहां आने वाले अधिकांश परीक्षार्थी काफी दूर से आए हैं, ऐसे डॉक्यूमेंट प्रमाणित कैसे करा सकते है. इसके बारे में पहले सूचित नही किया गया था. गुस्साये परीक्षार्थियों ने फ्लाईओवर पर जाम लगा दिया. वहीं, अधिकारियो का कहना है कि नियमों को आधार पर प्रवेश नहीं दिया गया. बहरहाल, केंद्रों पर ऐसे सैकड़ों परीक्षार्थी हैं, जिनको प्रवेश नहीं गया.

UPTET परीक्षा सेंटर पर छात्रों ने किया हंगामा

इसे भी पढ़ें: UPTET Exam 2021 पेपर लीक होने के बाद परीक्षा सेंटर से मायूस वापस लौट रहे छात्र


परीक्षा संपन्न कराने के लिए इस बार परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सुरक्षा के लिहाज से काफी तैयारियां की थी. परीक्षा संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने नौ जोनल, 28 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 56 पर्यवेक्षक बनाए थे. परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या तो जिले में पहले जितनी ही है, लेकिन अभ्यर्थियों के रोल नंबर और केंद्र बदल दिए गए थे.

वहीं, अब स्टाफ की गतिविधि पर भी नियामक प्राधिकारी की पूरी नजर है. आदेश दिए गए हैं कि केंद्रों पर ड्यूटी देने वाले पर्यवेक्षक से लेकर जोनल और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तक को कैमरा युक्त मोबाइल के प्रवेश न करने दिया जाए.

28 नवंबर 2021 को जिले में यूपी टीईटी परीक्षा होनी थी, लेकिन पहली पाली में प्राथमिक स्तर का पेपर लीक होने के कारण दोनों पालियों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया था. परीक्षा नए सीरे से दोबारा आयोजित कराई जा रही है. प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक. दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक की टाइमिंग तय की गई थी. परीक्षा में 22,407 अभ्यर्थी ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.