ETV Bharat / city

SDM पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, सोसाइटी के लोगों ने इस वजह से किया हंगामा

नोएडा सेक्टर-137 में गाजियाबाद की एसडीएम को कुत्ते ने काट लिया. मौके पर डॉग कैचर टीम कुत्ते को पकड़ने पहुंची तो सोसाइटी में काफी संख्या में डॉग लवर इकट्ठा हो गए और आवारा कुत्तों को ले जाने का विरोध करने लगे.

एसडीएम पर आवारा कुत्तों ने किया हमला
एसडीएम पर आवारा कुत्तों ने किया हमला
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 8:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर -137 पारस टियारा सोसाइटी में गाजियाबाद की एसडीएम गुंजा सिंह टहल रही थीं. उसी दौरान उनके ऊपर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. आवारा कुत्तों के इस हमले में एसडीएम गुंजा सिंह घायल हो गई. एसडीएम गुंजा सिंह अपने परिवार के साथ सेक्टर-137 में स्थित पारस टियारा सोसाइटी में रहती हैं. कुत्तों के हमला करते ही वहां मौजूद लोगों ने गुंजा को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक कुत्तों ने उन्हें काट लिया था. फिलहाल गुंजा सिंह को प्राथमिक उपचार दिया गया और वह ठीक हैं.


नोएडा के सेक्टर 137 पारस टियारा सोसायटी में आवारा कुत्तों के आतंक का कोई पहला मामला नहीं है. अब से करीब सप्ताह भर पहले इसी हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली टीना पर कुत्तों ने जानलेवा हमला किया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. आवारा कुत्तों के इस हमले से उनके हाथ की हड्डी टूट गई है. दो दिन पहले ही टीना का ऑपरेशन हुआ है.

आवारा कुत्तों ने किया हमला
सोसायटी में रहने वाली टीना का कहना है कि पारस टियारा हाउसिंग सोसायटी में करीब 30 आवारा कुत्ते हैं, जिन्हें लोग खाना खिलाते हैं. इसी वजह से यह सारे कुत्ते सोसाइटी में घूमते रहते हैं. इससे पहले भी कई लोगों को हमला करके घायल कर चुके हैं. टीना ने कहा कि मैं कुत्ता प्रेमियों से निवेदन करना चाहती हूं कि अगर प्राधिकरण और प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करें तो उसमें रुकावट पैदा न करें.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर -137 पारस टियारा सोसाइटी में गाजियाबाद की एसडीएम गुंजा सिंह टहल रही थीं. उसी दौरान उनके ऊपर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. आवारा कुत्तों के इस हमले में एसडीएम गुंजा सिंह घायल हो गई. एसडीएम गुंजा सिंह अपने परिवार के साथ सेक्टर-137 में स्थित पारस टियारा सोसाइटी में रहती हैं. कुत्तों के हमला करते ही वहां मौजूद लोगों ने गुंजा को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक कुत्तों ने उन्हें काट लिया था. फिलहाल गुंजा सिंह को प्राथमिक उपचार दिया गया और वह ठीक हैं.


नोएडा के सेक्टर 137 पारस टियारा सोसायटी में आवारा कुत्तों के आतंक का कोई पहला मामला नहीं है. अब से करीब सप्ताह भर पहले इसी हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली टीना पर कुत्तों ने जानलेवा हमला किया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. आवारा कुत्तों के इस हमले से उनके हाथ की हड्डी टूट गई है. दो दिन पहले ही टीना का ऑपरेशन हुआ है.

आवारा कुत्तों ने किया हमला
सोसायटी में रहने वाली टीना का कहना है कि पारस टियारा हाउसिंग सोसायटी में करीब 30 आवारा कुत्ते हैं, जिन्हें लोग खाना खिलाते हैं. इसी वजह से यह सारे कुत्ते सोसाइटी में घूमते रहते हैं. इससे पहले भी कई लोगों को हमला करके घायल कर चुके हैं. टीना ने कहा कि मैं कुत्ता प्रेमियों से निवेदन करना चाहती हूं कि अगर प्राधिकरण और प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करें तो उसमें रुकावट पैदा न करें.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.