नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा STF ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी कुख्यात अपराधी अमित कसाना के लिए रंगदारी वसूलते थे. दोनों बदमाशों की पहचान अतुल कसाना उर्फ अक्की और अरुण उर्फ मास्टर के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी अमित कसाना के नाम पर वर्चुअल नंबर से राजकुमार को कॉल कर रंगदारी मांग रहा था. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.
इस संबंध में राजकुमार ने बदमाशों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. इस मामले की जांच थाना पुलिस के साथ नोएडा STF ने किया. जांच के दौरान दो लोगों के नाम सामने आए. उन्हें STF कार्यालय बुलाकर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में अतुल कसाना उर्फ अक्की और अरुण उर्फ मास्टर ने कॉल करके रंगदारी मांगने की गुनाह कबूल किया. इसके बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर थाना पुलिस को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें : घर-घर जाकर लगा रहे थे कोरोना वैक्सीन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा STF के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अतुल कसाना उर्फ अक्की ने बताया कि वर्तमान में वो अपने मामा करण भाटी, निवासी डाबरा दादरी के घर पर रहता है. सतीश और राहुल के साथ मिलकर कुख्यात अपराधी अमित कसाना के लिए रंगदारी वसूलने का काम देखता है. उसने बताया कि दिसंबर 2020 में जब अमित कसाना जेल से बाहर था तब उसने राजकुमार, निवासी दुरयायी से उसी के गांव के अरुण मास्टर के पैसे अमित कसाना का नाम लेकर दिलवाने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें : नोएडा में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
अतुल कसाना ने बताया कि अब से एक-दो माह पहले उसने राजकुमार को कॉल करके अरुण मास्टर का पैसा देने के लिए धमकाया था. अरुण मास्टर का पैसा वापस मिल जाने पर अमित कसाना ने अरुण मास्टर से पांच लाख रुपये तय किया था. इसमें से अतुल कसाना को एक लाख रुपये मिलता. आरोपी अतुल कसाना ने बताया कि वह वर्चुअल नंबर का प्रयोग करके अमित कसाना के कहने पर रंगदारी के लिए लोगों को धमकाता है, इसका इस्तेमाल इस घटना में भी किया गया था.