ETV Bharat / city

कारगिल दिवस: शहीद कैप्टन विजयंत थापर के पिता से जानिए उनकी शौर्यगाथा - Noida News

कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विजयंत थापर की शौर्य गाथा युगों से नौजवानों के लिए प्रेरणादायक है. उनके पिता कर्नल वीएन थापर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और कुछ यादें साझा की.

Captain Vijayant Thapar
शहीद कैप्टन विजयंत थापर
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 6:05 PM IST

नई दिल्ली: 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए 'ऑपरेशन विजय' को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया. 26 जुलाई को हर साल कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. ऐसे ही शहीद कैप्टन विजयंत थापर की शौर्य गाथा युगों से नौजवानों के लिए प्रेरणादायक है. शहीद कैप्टन विजयंत थापर के पिता कर्नल वीएन थापर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और कुछ यादें साझा की.

शहीद कैप्टन के पिता से खास बातचीत

शहीद कैप्टन विजयंत थापर के पिता कर्नल वीएन थापर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने बेटे को अपने जीवन से कभी अलग नहीं होने दिया है. उन्होंने कहा कि बेटे का शरीर जरूर चला गया, लेकिन उसके विचार और देश प्रेम हमेशा हमारे साथ जीवंत है.

याद में लिखी किताब

कर्नल वीएन थापर ने बताया कि बेटे की याद में 'विजयंत एट कारगिल' नाम की एक किताब लिखी है. बेटे के पैदा होने से लेकर, उसकी स्कूलिंग, कॉलेज, देश प्रेम, शौर्य गाथा के बारे में किताब में लिखा गया है. ये किताब 20 साल की मेहनत से लिखी गई है.

Captain Vijayant Thapar
शहीद कैप्टन की वर्दी

आखिरी पत्र

शहीद कैप्टन विजयंत थापर के पिता ने बेटे की शहादत को याद करते हुए कहा कि नोएडा में तकरीबन डेढ़ लाख लोग उनको नमन करने पहुंचे थे. रिटायर्ड कर्नल ने अपने शहीद बेटे के पत्र का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'मुझे ये जिंदगी खोने का कोई गम नहीं है. ईश्वर ने दोबारा जन्म दिया तो भारतीय सेना में जाऊंगा और दुश्मन से लोहा लूंगा'.

देश सेवा सर्वोपरि

शहीद कैप्टन विजयंत थापर के पिता ने कहा कि अक्सर लोग कहते हैं कि उनका बेटा विदेश में काम कर रहा है. ये महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण ये है कि वो भारत देश के लिए क्या कर रहा है. उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि वो देश में रहें और देश सेवा करें. ये कर्तव्य सर्वोपरि है.

नई दिल्ली: 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए 'ऑपरेशन विजय' को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया. 26 जुलाई को हर साल कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. ऐसे ही शहीद कैप्टन विजयंत थापर की शौर्य गाथा युगों से नौजवानों के लिए प्रेरणादायक है. शहीद कैप्टन विजयंत थापर के पिता कर्नल वीएन थापर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और कुछ यादें साझा की.

शहीद कैप्टन के पिता से खास बातचीत

शहीद कैप्टन विजयंत थापर के पिता कर्नल वीएन थापर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने बेटे को अपने जीवन से कभी अलग नहीं होने दिया है. उन्होंने कहा कि बेटे का शरीर जरूर चला गया, लेकिन उसके विचार और देश प्रेम हमेशा हमारे साथ जीवंत है.

याद में लिखी किताब

कर्नल वीएन थापर ने बताया कि बेटे की याद में 'विजयंत एट कारगिल' नाम की एक किताब लिखी है. बेटे के पैदा होने से लेकर, उसकी स्कूलिंग, कॉलेज, देश प्रेम, शौर्य गाथा के बारे में किताब में लिखा गया है. ये किताब 20 साल की मेहनत से लिखी गई है.

Captain Vijayant Thapar
शहीद कैप्टन की वर्दी

आखिरी पत्र

शहीद कैप्टन विजयंत थापर के पिता ने बेटे की शहादत को याद करते हुए कहा कि नोएडा में तकरीबन डेढ़ लाख लोग उनको नमन करने पहुंचे थे. रिटायर्ड कर्नल ने अपने शहीद बेटे के पत्र का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'मुझे ये जिंदगी खोने का कोई गम नहीं है. ईश्वर ने दोबारा जन्म दिया तो भारतीय सेना में जाऊंगा और दुश्मन से लोहा लूंगा'.

देश सेवा सर्वोपरि

शहीद कैप्टन विजयंत थापर के पिता ने कहा कि अक्सर लोग कहते हैं कि उनका बेटा विदेश में काम कर रहा है. ये महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण ये है कि वो भारत देश के लिए क्या कर रहा है. उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि वो देश में रहें और देश सेवा करें. ये कर्तव्य सर्वोपरि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.