नई दिल्ली/नोएडाः पर्व-त्याेहार के माैके पर असामाजिक तत्वाें पर राेक लगाने के लिए नोएडा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह के निर्देशानुसार गौतमबुद्ध नगर में विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा. अभियान का नेतृत्व ADCP और SP कर रहे हैं.
पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार, चेकिंग अभियान तीन भागों में चलाया जा रहा है. पहले भाग में पुलिस बल द्वारा दो पहिया वाहनाें की चेकिंग कर रही है. संदिग्ध व्यक्ति या चोरी का वाहन लेकर चलने वाले लोगों पर पुलिस की नजर है. पुलिस द्वारा सुनसान स्थानों पर सम्बन्धित एसीपी व थाना प्रभारी के नेतृत्व फुट पेट्रोलिंग की जा रही है, जिससे लोगों में सुरक्षा का माहौल पैदा हो सके.
ये खबर भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: 18वी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, मामले की जांच जारी
ये खबर भी पढ़ेंः नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पांच गिरफ्तार
आगामी त्योहारों को लेकर की जा रही चेकिंग के सम्बंध में एसीपी जोन 1 अंकिता शर्मा का कहना है कि पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार आज से ही सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर, बाजारों में पुलिस द्वारा बडी संख्या में पेयर-पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी गई है. महिलाओं के साथ बाजार या अन्य किसी प्रकार के भीड़भाड़ वाले स्थान पर छेड़छाड़ या अन्य किसी प्रकार का अपराध घटित न हो इस पर पुलिस की नजर है.