ETV Bharat / city

नोएडा: महंगाई के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने किया प्रदर्शन - केद्र सरकार के खिलाफ सपा नेताओं का प्रदरेशन

देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ सपा नेताओं ने नोएडा के सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर महंगाई कम करने की मांग की.

SP leaders protest against inflation in noida
महंगाई के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 2:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के कारण महंगाई भी बढ़ रही है. इस बढ़ती महंगाई को लेकर आम लोग परेशान है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सपा नेताओं ने सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया. साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया.

इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि जिस तरह से मंगाई बढ़ रही है उससे आम जनता के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है. इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार जिम्मेदार है. सरकार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को तुरंत कम करना चाहिए. सरकार ने अगर ऐसा नहीं किया है तो हम आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन करेंगे.

महंगाई का विरोध.
सपा नेताओं ने कहा कि डीजल की बढ़ी हुई कीमत से आम नागरिक से लेकर किसान तक परेशान है. जिसके चलते अन्य सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से दिल्ली की जनता परेशान, मध्यवर्गीय परिवार का बजट बिगड़ा

सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा कि कोरोनाकाल में गरीब और गरीब हो गया है. वहीं पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम के चलते आम जनता को दोहरी मार झेलनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह महंगाई बढ़ रही है उसे लेकर लोग सुसाइड भी कर रहे हैं. इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और सरकार को हर हाल में बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेना होगा. अन्यथा आने वाले समय में हम उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.

नई दिल्ली/नोएडा : देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के कारण महंगाई भी बढ़ रही है. इस बढ़ती महंगाई को लेकर आम लोग परेशान है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सपा नेताओं ने सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया. साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया.

इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि जिस तरह से मंगाई बढ़ रही है उससे आम जनता के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है. इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार जिम्मेदार है. सरकार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को तुरंत कम करना चाहिए. सरकार ने अगर ऐसा नहीं किया है तो हम आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन करेंगे.

महंगाई का विरोध.
सपा नेताओं ने कहा कि डीजल की बढ़ी हुई कीमत से आम नागरिक से लेकर किसान तक परेशान है. जिसके चलते अन्य सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से दिल्ली की जनता परेशान, मध्यवर्गीय परिवार का बजट बिगड़ा

सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा कि कोरोनाकाल में गरीब और गरीब हो गया है. वहीं पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम के चलते आम जनता को दोहरी मार झेलनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह महंगाई बढ़ रही है उसे लेकर लोग सुसाइड भी कर रहे हैं. इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और सरकार को हर हाल में बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेना होगा. अन्यथा आने वाले समय में हम उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.