ETV Bharat / city

दादरी: सपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - SP leader Mahesh Bhati's brother murdered

लुहारली गांव के पास एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने सपा नेता महेश भाटी के भाई दिनेश भाटी की कार को हाथ देकर रुकवाया और उसके बाद एक के बाद एक कई गोलियां मारकर फरार हो गए.

SP leader's brother shot dead in noida
सपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:44 PM IST

Updated : May 10, 2021, 12:28 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जिले के दादरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने सपा नेता के भाई की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक मृतक एक हिस्ट्रीशीटर था और उसके ऊपर करीब 18 मुकदमे पहले से दर्ज हैं.

सपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या


गाड़ी रुकवाकर की अधाधुंध फायरिंग
लुहारली गांव के पास एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने सपा नेता महेश भाटी के भाई दिनेश भाटी की कार को हाथ देकर रुकवाया और उसके बाद एक के बाद एक कई गोलियां मारकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण दिनेश को गंभीर रूप से घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी.

सपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद

बेटे की भी हो चुकी है हत्या
बीते दिनों सपा नेता महेश भाटी के बेटे की भी बदमाशों ने गांव के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस इस हत्याकांड को उसी कड़ी से जोड़कर देख रही है. फिलहाल पुलिस कई एंगल से अपनी जांच कर रही है. पुलिस यह भी जानकारी लगाने में जुटी हुई है कि मृतक दिनेश से किसी की कोई और दुश्मनी तो नहीं थी. जो इस वारदात को अंजाम दिया गया हो.

नई दिल्ली/नोएडा: जिले के दादरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने सपा नेता के भाई की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक मृतक एक हिस्ट्रीशीटर था और उसके ऊपर करीब 18 मुकदमे पहले से दर्ज हैं.

सपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या


गाड़ी रुकवाकर की अधाधुंध फायरिंग
लुहारली गांव के पास एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने सपा नेता महेश भाटी के भाई दिनेश भाटी की कार को हाथ देकर रुकवाया और उसके बाद एक के बाद एक कई गोलियां मारकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण दिनेश को गंभीर रूप से घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी.

सपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद

बेटे की भी हो चुकी है हत्या
बीते दिनों सपा नेता महेश भाटी के बेटे की भी बदमाशों ने गांव के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस इस हत्याकांड को उसी कड़ी से जोड़कर देख रही है. फिलहाल पुलिस कई एंगल से अपनी जांच कर रही है. पुलिस यह भी जानकारी लगाने में जुटी हुई है कि मृतक दिनेश से किसी की कोई और दुश्मनी तो नहीं थी. जो इस वारदात को अंजाम दिया गया हो.

Last Updated : May 10, 2021, 12:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.