नई दिल्ली/नोएडा: चुनावी रण में सभी प्रत्यशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा से समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और आरएलडी (गठबंधन) के प्रत्याशी सतवीर नागर ने डोर-टू-डोर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है.
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के शहरी इलाका नोएडा में गठबंधन प्रत्याशी ने नोएडा के होशियारपुर, सर्फाबाद, चोटपुर, छिजारसी, बेलोलपुर, पर्थला समेत कई इलाकों में प्रचार प्रसार किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के गौतमबुद्ध नगर से जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, पूर्व नोएडा से SP प्रत्याशी सुनील चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहें.
ये सीट BSP के खाते में है
गठबंधन प्रत्याशी सतवीर नागर ने बताया कि ये दिल का गठबंधन है. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP प्रत्याशी भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सीट BSP के खाते में हैं और चुनाव चिन्ह हाथी है.
बेरोजगारी हटाना पहली प्राथमिकता
वहीं गठबंधन के प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट डॉ. महेश शर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनको सभी जगह से काले झंडे दिखाए जा रहे हैं और जिन्हें जूतों की माला पहनाई जा रही है, वह जनता को बरगला रहे हैं. गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि उनका वोटर-सपोर्टर बहुत समझदार और होशियार है वो उनके झांसे में नहीं आएगा. प्रत्याशी ने कहा कि अगर वह जीतते हैं तो उनकी पहली प्राथमिकता बेरोजगारी हटाना होगा और किसानों को उनका हक दिलाना होगा.