नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में पल्ला के पास 26 जनवरी को एक कलयुगी पुत्र द्वारा पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या उस समय की गई थी जब पिता स्कूटी से कहीं जा रहे थे. पुत्र द्वारा हत्या किए जाने के संबंध में सामने आया कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था.
इस घटना में मृतक की पत्नी द्वारा थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश करने में जुटी थी और 24 घंटे के अंदर आरोपी को थाना क्षेत्र के रूपवास गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है, जो वारदात में प्रयोग किया गया था. साथ ही वह कार भी बरामद हुई है, जिसमें सवार होकर उसके द्वारा हत्या को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हुआ गया था.
अभियुक्त का नाम लोकेश है. जो निवासी ग्राम पल्ला थाना दादरी गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है. वारदात में मे प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर (आला कत्ल ) , एक जिन्दा कारतूस 315 बोर , एक कार सैन्ट्रो यूपी 16 जैड 7122 के साथ रूपवास गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि मृतक के पुत्र लोकेश के द्वारा 26 जनवरी को ग्राम पल्ला से चिटहैरा नहर पर खुद के पिता विपतराम भाटी निवासी ग्राम पल्ला थाना दादरी गौतमबुदनगर उम्र 55 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस सम्बन्ध मे थाना दादरी पर धारा 302/506 आईपीसी पंजीकृत है. अभियुक्त वांछित चल रहा था. पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके पिता से उसका सम्पत्ति बटवारे का विवाद चल रहा था, जिस कारण उसके द्वारा अपने पिता की गोली मारकर हत्या की गयी.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को किया गिरफ्तार, पुत्र ने गोली मारकर की थी युवक की हत्या
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप