ETV Bharat / city

नशे की हालत में सिपाही ने दूसरे की कार में छोड़ी राइफल, सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में नशे की हालत में ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिसकर्मी ने लिफ्ट लेकर गंतव्य तक जाने का काम किया गया. इस दौरान उसने कार में ही अपनी राइफल छोड़ दिया. पुलिस कार्यवाही कर रही है.

ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 2:36 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अक्सर पुलिस के ऊपर आरोप लगते हैं कि नशे की हालत में पब्लिक से पुलिस द्वारा बदसलूकी की गई है. वहीं, कभी-कभी उच्च अधिकारी चेकिंग के दौरान कुछ ऐसे पुलिस कर्मियों को भी पकड़ते हैं जो नशे की हालत में ड्यूटी पर होते हैं. पर स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पूर्व अगर सरकारी रायफल किसी पुलिसकर्मी की गायब हो जाए तो, पुलिस विभाग की क्या स्थिति होगी ये आप समझ सकते हैं.


ऐसा ही कुछ एक मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र से आया है, जहां नशे की हालत में ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिस कर्मी द्वारा एक कार में लिफ्ट लेकर गंतव्य तक जाने का काम किया गया. पर निर्धारित स्थान पर जब वह कार से उतरा तो अपनी राइफल पब्लिक की कार में छोड़ कर चला गया. मामला जब मीडिया में आया तो राइफल गायब होने की बात फैलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया. वहीं, आरोपी पुलिसकर्मी का मेडिकल कराकर उच्च अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया और विभागीय जांच बैठा दी गई. पुलिस के अथक प्रयास के बाद 24 घंटे बाद आखिर राइफल बरामद हो गई.


आरक्षी विनीत मलिक की डयूटी थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चक्रसैनपुर में कानून- व्यवस्था के दृष्टिगत लगाई गयी थी. 13 अगस्त की रात्रि को डयूटी जाने के दौरान आरक्षी अत्यधिक शराब का सेवन किये हुए था. उसके द्वारा बताया गया कि उसका सरकारी असलाह कहीं खो गया है. इस सम्बन्ध में आरक्षी के विरुद्ध थाना सूरजपुर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. किसी प्रकार की आपराधिक घटना होने की बात प्रकाश में नहीं आयी है. तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

सरकारी रायफल पुलिस कर्मी द्वारा गायब किए जाने के संबंध में जॉइंट सीपी लव कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मी से रायफल गुम हो जाने वाले प्रकरण में कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि आरक्षी के विरुद्ध थाना सूरजपुर पर FIR पंजीकृत की जा चुकी है. अन्य विभागीय कार्यवाही भी सम्पादित की जा रही है. आरक्षी की राइफल को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. किसी प्रकार की आपराधिक घटना का नहीं होना पाया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: अक्सर पुलिस के ऊपर आरोप लगते हैं कि नशे की हालत में पब्लिक से पुलिस द्वारा बदसलूकी की गई है. वहीं, कभी-कभी उच्च अधिकारी चेकिंग के दौरान कुछ ऐसे पुलिस कर्मियों को भी पकड़ते हैं जो नशे की हालत में ड्यूटी पर होते हैं. पर स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पूर्व अगर सरकारी रायफल किसी पुलिसकर्मी की गायब हो जाए तो, पुलिस विभाग की क्या स्थिति होगी ये आप समझ सकते हैं.


ऐसा ही कुछ एक मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र से आया है, जहां नशे की हालत में ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिस कर्मी द्वारा एक कार में लिफ्ट लेकर गंतव्य तक जाने का काम किया गया. पर निर्धारित स्थान पर जब वह कार से उतरा तो अपनी राइफल पब्लिक की कार में छोड़ कर चला गया. मामला जब मीडिया में आया तो राइफल गायब होने की बात फैलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया. वहीं, आरोपी पुलिसकर्मी का मेडिकल कराकर उच्च अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया और विभागीय जांच बैठा दी गई. पुलिस के अथक प्रयास के बाद 24 घंटे बाद आखिर राइफल बरामद हो गई.


आरक्षी विनीत मलिक की डयूटी थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चक्रसैनपुर में कानून- व्यवस्था के दृष्टिगत लगाई गयी थी. 13 अगस्त की रात्रि को डयूटी जाने के दौरान आरक्षी अत्यधिक शराब का सेवन किये हुए था. उसके द्वारा बताया गया कि उसका सरकारी असलाह कहीं खो गया है. इस सम्बन्ध में आरक्षी के विरुद्ध थाना सूरजपुर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. किसी प्रकार की आपराधिक घटना होने की बात प्रकाश में नहीं आयी है. तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

सरकारी रायफल पुलिस कर्मी द्वारा गायब किए जाने के संबंध में जॉइंट सीपी लव कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मी से रायफल गुम हो जाने वाले प्रकरण में कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि आरक्षी के विरुद्ध थाना सूरजपुर पर FIR पंजीकृत की जा चुकी है. अन्य विभागीय कार्यवाही भी सम्पादित की जा रही है. आरक्षी की राइफल को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. किसी प्रकार की आपराधिक घटना का नहीं होना पाया गया है.

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर, सघनता से की जा रही चेकिंग

इसे भी पढ़ें: नोएडा के रास्ते दिल्ली में नहीं जाएंगे मालवाहक वाहन, ये रास्ता खुला है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.