नई दिल्ली/नोएडा: बिल्डरों द्वारा नोएडा NCR क्षेत्र में ऊंची-ऊंची गगनचुंबी अपार्टमेंट को बनाया गया. जिसमें हजारों लोगों को आशियाना भी दिया गया. आशियाना देने से पहले तमाम तरह के लुभावने दावे किए गए साथ ही दिखाई भी गई लेकिन जब लोगों ने आशियाना ले लिया तो उन्हें सुविधाओं के नाम पर महज खानापूर्ति कर दी गई है. अब लोगों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और बिल्डर हैं कि उसके कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है.
वहीं जिस सोसायटी के लोग द्वारा आवाज उठाने पर बिल्डर द्वारा दबा दिया जाता है. यह बातें उनके मुंह से कही गई है जो इन गगनचुंबी इमारतों में लाखों रुपए खर्च करके आशियाना लेकर रह रहे. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सोसायटी में रहने वाले लोगों ने अपना दर्द बताया.
ये भी पढ़ें: लोधी कॉलोनी परिसर में पार्क की जमीन पर बन रहा स्कूल, स्थानीय लोगों ने दर्ज कराया विरोध
नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले अन्नू खान ने बताया कि सोसायटी में तमाम तरह की समस्याएं हैं. पार्क से लेकर पार्किंग तक और क्लब से लेकर स्विमिंग पूल तक की समस्याएं हैं. जिसको देने का वादा और एग्रीमेंट किया गया था लेकिन वह आज तक लोगों को नहीं मिला है. जब इसकी शिकायत बिल्डरों से की जाती है तो उनके आदमियों द्वारा धमकी दी जाती है. अन्नू खान ने बताया कि बिल्डरों द्वारा सिंगापुर और मलेशिया जैसी सुविधाएं और आशियाना देने की बात कही गई पर सब एक छलावा निकला.
सोसायटी में रहने वाले हरप्रीत कोटिया का कहना है कि सुरक्षा से लेकर सुविधा तक का सोसायटियों में अभाव है. किसी प्रकार की कोई सेफ्टी की व्यवस्था बिल्डरों द्वारा अपार्टमेंट में नहीं की गई है. जिसके चलते आए दिन लोग ऊंची-ऊंची मंजिलों से कूदकर आत्महत्या कर रहे हैं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जो गार्ड लगाए गए हैं वह पर्याप्त नहीं है. आने-जाने वालों पर कोई विशेष निगरानी नहीं होती है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: भारी बारिश के बीच एक होटल में लगी भयंकर आग, कड़ी मशक्कत बाद पाया गया काबू
नोएडा एक्सटेंशन की ही एक सोसायटी में रहने वाले संतोष वर्मा का कहना है कि नाली से लेकर पानी तक की समस्या का सामना हमें करना पड़ता है. खासतौर पर बरसात के मौसम में गलियों में पानी भर जाते है और हमें कीचड़ से गुजर कर जाना पड़ता है. वहीं घरों में आने वाला पानी भी साफ नहीं होता है, जिसके चलते काफी परेशानी का सामना हमें करना पड़ता है. जिसकी शिकायत कई बार प्राधिकरण से की गई पर उसकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई.
सोसायटी के रहने वाले कमर अलीम का कहना है कि सोसायटी में मेंटेनेंस चार्ज देने के बावजूद भी बिल्डर द्वारा किसी भी प्रकार का कोई मेंटेनेंस सुविधा नहीं दिया जाता है. एक कंप्लेंट को हजार बार करने के बाद किसी तरह सुना जाता है, वह भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं किया जाता है. पैसे पूरे लिए जाते हैं पर सुविधाएं ना के बराबर दी जाती है.
सोसायटी के ही रहने वाले प्रेम सिंह का कहना है कि सुरक्षा का सबसे बड़ा मुद्दा सोसायटीओं के अंदर है आये दिन सोसायटी में किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है और बिल्डरों के बाउंसर लोगों को धमकियां देते रहते हैं. जिसमें पुलिस भी मौके पर आती है तब कहीं जाकर मामला शांत होता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में 3 घंटे में रिकॉर्ड बारिश, कहीं जलभराव तो कहीं जाम से परेशानी
ऊंची-ऊंची सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि किसी तरह पैसे जमा करके एक आशियाना बनाया गया. यह सोच कर कि वहां तमाम सुविधाएं हमें और हमारे परिवार को मिलेगी पर पैसे लगाने के बावजूद थी जो उम्मीद की गई थी वह ना काफी हैं. जो चीजें बिल्डरों द्वारा बताई गई थीं वह जमीनी सच्चाई से बहुत दूर है. बिल्डरों द्वारा बायर्स से पैसे जरूर लिए गए पर उनके साथ धोखा और छल भी किया गया है. उनकी गाढ़ी कमाई बिल्डरों ने छल करके ले लिया और उन्हें बस एक घर दे दिया.