ETV Bharat / city

बहन ने भाई को नशा करने से मना किया तो बहन का सीना गोलियों से किया छलनी, आरोपी गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा बिसरख क्राइम स्टोरी

ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में पुलिस ने बहन के हत्यारे बदमाश को पकड़ने में कामयाबी पाई है. आरोपी ने नशा करने से रोकने पर बहन का सीना गोलियों से छलनी कर दिया. इसके बाद वह घर से फरार हो गया था. रौज़ा जलालपुर गांव का निवासी आरोपी इटैहरा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है.

sister-forbids-brother-from-intoxicating-then-sister-chest-riddled-with-bullets
sister-forbids-brother-from-intoxicating-then-sister-chest-riddled-with-bullets
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में पुलिस ने बहन के हत्यारे बदमाश को पकड़ने में कामयाबी पाई है. आरोपी ने नशा करने से रोकने पर बहन का सीना गोलियों से छलनी कर दिया. इसके बाद वह घर से फरार हो गया था. रौज़ा जलालपुर गांव का निवासी आरोपी इटैहरा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया असलहा भी बरामद कर लिया है.

रौज़ा जलालपुर गांव का रहने वाला सूरज रस्तोगी इलेक्ट्रीशियन का काम करता था. रूचि रोजा जलालपुर गांव में अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी. अक्सर उसका भाई सूरज घर शराब के नशे में धुत होकर आता था. नशे का अक्सर उसकी बहन रूचि विरोध करती थी. बहन अपने अविवाहित भाई की शराब की लत को छुड़ाना चाहती थी.

बहन ने भाई को नशा करने से मना किया तो बहन का सीना गोलियों से किया छलनी, आरोपी गिरफ्तार

वारदात वाले दिन भी आरोपी सूरज शराब पीकर घर आया. जिस पर बहन ने उसे शराब न पीने की हिदायत थी. वह उसे समझा रही थी कि सूरज का पारा चढ़ गया. उसने बहन के सीने में चार गोलियां उतार दी. लहूलुहान होकर बहन जमीन पर गिर पड़ी और आरोपी सूरज मौके से फरार हो गया. लोगों ने रूचि को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया.

sister-forbids-brother-from-intoxicating-then-sister-chest-riddled-with-bullets
बहन ने भाई को नशा करने से मना किया तो बहन का सीना गोलियों से किया छलनी, आरोपी गिरफ्तार


बिसरख कोतवाली पुलिस ने आरोपी सूरज रस्तोगी को इटैहरा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और कारतूस के साथ दो मैगजीन बरामद की है. पता चला है कि शराब ही नहीं, आरोपी अलग-अलग तरह का कई नशा करता है.

sister-forbids-brother-from-intoxicating-then-sister-chest-riddled-with-bullets
बहन ने भाई को नशा करने से मना किया तो बहन का सीना गोलियों से किया छलनी, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: MCD चुनाव टालने पर भड़के केजरीवाल, केंद्र के सामने झुका चुनाव आयोग

पुलिस पूछताछ में वह ये भी नहीं बता पाया कि शुक्रवार को उसने कौन-कौन सी ड्रग्स ली थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में पुलिस ने बहन के हत्यारे बदमाश को पकड़ने में कामयाबी पाई है. आरोपी ने नशा करने से रोकने पर बहन का सीना गोलियों से छलनी कर दिया. इसके बाद वह घर से फरार हो गया था. रौज़ा जलालपुर गांव का निवासी आरोपी इटैहरा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया असलहा भी बरामद कर लिया है.

रौज़ा जलालपुर गांव का रहने वाला सूरज रस्तोगी इलेक्ट्रीशियन का काम करता था. रूचि रोजा जलालपुर गांव में अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी. अक्सर उसका भाई सूरज घर शराब के नशे में धुत होकर आता था. नशे का अक्सर उसकी बहन रूचि विरोध करती थी. बहन अपने अविवाहित भाई की शराब की लत को छुड़ाना चाहती थी.

बहन ने भाई को नशा करने से मना किया तो बहन का सीना गोलियों से किया छलनी, आरोपी गिरफ्तार

वारदात वाले दिन भी आरोपी सूरज शराब पीकर घर आया. जिस पर बहन ने उसे शराब न पीने की हिदायत थी. वह उसे समझा रही थी कि सूरज का पारा चढ़ गया. उसने बहन के सीने में चार गोलियां उतार दी. लहूलुहान होकर बहन जमीन पर गिर पड़ी और आरोपी सूरज मौके से फरार हो गया. लोगों ने रूचि को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया.

sister-forbids-brother-from-intoxicating-then-sister-chest-riddled-with-bullets
बहन ने भाई को नशा करने से मना किया तो बहन का सीना गोलियों से किया छलनी, आरोपी गिरफ्तार


बिसरख कोतवाली पुलिस ने आरोपी सूरज रस्तोगी को इटैहरा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और कारतूस के साथ दो मैगजीन बरामद की है. पता चला है कि शराब ही नहीं, आरोपी अलग-अलग तरह का कई नशा करता है.

sister-forbids-brother-from-intoxicating-then-sister-chest-riddled-with-bullets
बहन ने भाई को नशा करने से मना किया तो बहन का सीना गोलियों से किया छलनी, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: MCD चुनाव टालने पर भड़के केजरीवाल, केंद्र के सामने झुका चुनाव आयोग

पुलिस पूछताछ में वह ये भी नहीं बता पाया कि शुक्रवार को उसने कौन-कौन सी ड्रग्स ली थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.