ETV Bharat / city

नोएडाः शनि शक्तिपीठ ने बनाए कांवरियों के लिए विशेष विश्राम शिविर

नोएडा के सेक्टर 14ए स्थित शनि शक्तिपीठ ने कांवड़ियों के लिए विशेष शिवर लगाए हैं. यहां पर करीब एक हजार कांवड़ियों के ठहरने और उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही उनके लिए चिकित्सा और सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है.

शनि शक्तिपीठ ने कांवड़ियों के लिए बनाए विशेष विश्राम शिविर
शनि शक्तिपीठ ने कांवड़ियों के लिए बनाए विशेष विश्राम शिविर
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 8:57 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः सावन माह शुरू होते ही कांवड़ियों का नोएडा में आगमन शुरू हो गया है. पैदल लंबी दूरी की यात्रा किए जाने के चलते कावड़ियों के लिए जगह-जगह पर उनके ठहरने और भंडारे की भी व्यवस्था की गई है. नोएडा के सेक्टर 14ए स्थित शनि शक्तिपीठ द्वारा कांवरियों के लिए विशेष विश्राम शिविर बनाया गया है. यहां करीब 1000 कांवड़िए एक साथ आकर रुक सकते हैं, जिनके लिए नाश्ता, खाना से लेकर विश्राम तक की व्यवस्था की गई है. वहीं मेडिकल टीम को भी तैनात रखा गया है. सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.


इन कांवरियों की सेवा और विश्राम की व्यवस्था गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के तीनों जोन में अलग-अलग स्थानों पर किया गया है. कावड़ियों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नोएडा के सेक्टर 14ए स्थित शनि मंदिर के पास कांवड़ियों के विश्राम की व्यवस्था की गई है. यहां के आयोजकों का कहना है कि करीब हजार कांवड़िए एक साथ आकर खाने-पीने से लेकर विश्राम कर सकते हैं. यहां पर मेडिकल सुविधा से लेकर पुलिस विभाग के तमाम कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जिसकी निगरानी पुलिस के उच्च अधिकारी करने में जुटे हुए हैं.

आयोजक एससी गुप्ता का कहना है कि बेहतर नाश्ता और अच्छा भंडारा हर कांवरियों को देना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही किसी प्रकार की मेडिकल की सुविधा की जरूरत पड़ने पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को भी यहां पर तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करने के साथ ही फायर ब्रिगेड को भी रखा गया है, ताकि किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ेंः कांवड़ियों में योगी और बुलडोजर बाबा की प्रिंट वाली टी-शर्ट की डिमांडशनि मंदिर शक्तिपीठ के सदस्य और आयोजक टीम के सदस्य एससी गुप्ता ने बताया कि भंडारे के साथ ही जूस और फल की भी व्यवस्था कांवरियों के लिए की गई है. इसके साथ ही बरसात के इस मौसम में कावड़िए बारिश में न भीगे, इसके लिए वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है. हजार लोगों की क्षमता के टेंट में पर्याप्त सुविधाएं देने का काम किया गया है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में कावड़िए ज्यादातर रात के समय में आ रहे हैं और हमारी यह सुविधा आगामी 26 जुलाई तक लगातार दिन-रात जारी रहेगी

नई दिल्ली/नोएडाः सावन माह शुरू होते ही कांवड़ियों का नोएडा में आगमन शुरू हो गया है. पैदल लंबी दूरी की यात्रा किए जाने के चलते कावड़ियों के लिए जगह-जगह पर उनके ठहरने और भंडारे की भी व्यवस्था की गई है. नोएडा के सेक्टर 14ए स्थित शनि शक्तिपीठ द्वारा कांवरियों के लिए विशेष विश्राम शिविर बनाया गया है. यहां करीब 1000 कांवड़िए एक साथ आकर रुक सकते हैं, जिनके लिए नाश्ता, खाना से लेकर विश्राम तक की व्यवस्था की गई है. वहीं मेडिकल टीम को भी तैनात रखा गया है. सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.


इन कांवरियों की सेवा और विश्राम की व्यवस्था गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के तीनों जोन में अलग-अलग स्थानों पर किया गया है. कावड़ियों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नोएडा के सेक्टर 14ए स्थित शनि मंदिर के पास कांवड़ियों के विश्राम की व्यवस्था की गई है. यहां के आयोजकों का कहना है कि करीब हजार कांवड़िए एक साथ आकर खाने-पीने से लेकर विश्राम कर सकते हैं. यहां पर मेडिकल सुविधा से लेकर पुलिस विभाग के तमाम कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जिसकी निगरानी पुलिस के उच्च अधिकारी करने में जुटे हुए हैं.

आयोजक एससी गुप्ता का कहना है कि बेहतर नाश्ता और अच्छा भंडारा हर कांवरियों को देना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही किसी प्रकार की मेडिकल की सुविधा की जरूरत पड़ने पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को भी यहां पर तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करने के साथ ही फायर ब्रिगेड को भी रखा गया है, ताकि किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ेंः कांवड़ियों में योगी और बुलडोजर बाबा की प्रिंट वाली टी-शर्ट की डिमांडशनि मंदिर शक्तिपीठ के सदस्य और आयोजक टीम के सदस्य एससी गुप्ता ने बताया कि भंडारे के साथ ही जूस और फल की भी व्यवस्था कांवरियों के लिए की गई है. इसके साथ ही बरसात के इस मौसम में कावड़िए बारिश में न भीगे, इसके लिए वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है. हजार लोगों की क्षमता के टेंट में पर्याप्त सुविधाएं देने का काम किया गया है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में कावड़िए ज्यादातर रात के समय में आ रहे हैं और हमारी यह सुविधा आगामी 26 जुलाई तक लगातार दिन-रात जारी रहेगी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.