ETV Bharat / city

शाहबेरी बिल्डिंग: मंत्री जी भी नहीं सुलझा पाए विवाद, खरीददार बोले- करेंगे भूख हड़ताल - EMI

शाहबेरी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अब धरना भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरने में बदलेगा. शाहबेरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकुल त्यागी ने ईटीवी भारत को बताया कि यह मीटिंग बिना नतीजे के खत्म हो गए.

औद्योगिक विकास मंत्री के साथ मीटिंग का नहीं निकला कोई नतीजा ETV BHARAT
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 6:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के साथ शाहबेरी वायर्स की शुक्रवार को मीटिंग रखी गई थी. इस मीटिंग के बाद शाहबेरी वायर्स ने बाहर आकर ईटीवी भारत के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि मीटिंग में नतीजा यह निकला कि बायर्स गलत हैं.

औद्योगिक विकास मंत्री के साथ मीटिंग का नहीं निकला कोई नतीजा

'अब अनिश्चितकालीन धरना होगा'

शाहबेरी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अब धरना भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरने में बदलेगा. शाहबेरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकुल त्यागी ने ईटीवी भारत को बताया कि यह मीटिंग बिना नतीजे के खत्म हो गए, क्योंकि बिल्डिंग टूटेगी तो बायर्स का क्या होगा?

बायर्स समिति ने बताया कि सेफ्टी ऑडिट की बात मीटिंग में हमने की थी और उसके लिए तैयार भी हैं लेकिन सेफ्टी ऑडिट कि क्या तय सीमा होगी और सेफ्टी समिति में शाहबेरी बायर्स को रखा जाएगा या नहीं, इन सभी सवालों का कोई जवाब हमें नहीं दिया गया है.

Shahberi building Meeting with industrial development minister failed
औद्योगिक विकास मंत्री के साथ मीटिंग का नहीं निकला कोई नतीजा

मीटिंग से बायर्स समिति संतुष्ट नहीं

बायर्स ने कहा कि मंत्री बायर्स में गलती निकाल रहे हैं और बिल्डर पर अथॉरिटी केस कर रही है. उन्होंने कहा कि मीटिंग में कहा गया है कि जो भी कमजोर बिल्डिंग होगा उसे तोड़ा जाएगा, ऐसे में बायर्स को क्या मिलेगा? इस सवाल का भी मीटिंग से हमें कोई जवाब नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि हम टूटे हुए घर की भी EMI भरते रहेंगे, क्योंकि बिल्डिंग के लिए जो लोन हम सब ने लिया है, उसका EMI हमें 20 साल तक भरना है.

बता दें कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में शाहबेरी बायर्स के साथ जिले के प्रभारी मंत्री और आबकारी मंत्री जयवीर सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा विधायक धीरेंद्र सिंह और विधायक तेजपाल नागर मौजूद रहे थे.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के साथ शाहबेरी वायर्स की शुक्रवार को मीटिंग रखी गई थी. इस मीटिंग के बाद शाहबेरी वायर्स ने बाहर आकर ईटीवी भारत के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि मीटिंग में नतीजा यह निकला कि बायर्स गलत हैं.

औद्योगिक विकास मंत्री के साथ मीटिंग का नहीं निकला कोई नतीजा

'अब अनिश्चितकालीन धरना होगा'

शाहबेरी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अब धरना भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरने में बदलेगा. शाहबेरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकुल त्यागी ने ईटीवी भारत को बताया कि यह मीटिंग बिना नतीजे के खत्म हो गए, क्योंकि बिल्डिंग टूटेगी तो बायर्स का क्या होगा?

बायर्स समिति ने बताया कि सेफ्टी ऑडिट की बात मीटिंग में हमने की थी और उसके लिए तैयार भी हैं लेकिन सेफ्टी ऑडिट कि क्या तय सीमा होगी और सेफ्टी समिति में शाहबेरी बायर्स को रखा जाएगा या नहीं, इन सभी सवालों का कोई जवाब हमें नहीं दिया गया है.

Shahberi building Meeting with industrial development minister failed
औद्योगिक विकास मंत्री के साथ मीटिंग का नहीं निकला कोई नतीजा

मीटिंग से बायर्स समिति संतुष्ट नहीं

बायर्स ने कहा कि मंत्री बायर्स में गलती निकाल रहे हैं और बिल्डर पर अथॉरिटी केस कर रही है. उन्होंने कहा कि मीटिंग में कहा गया है कि जो भी कमजोर बिल्डिंग होगा उसे तोड़ा जाएगा, ऐसे में बायर्स को क्या मिलेगा? इस सवाल का भी मीटिंग से हमें कोई जवाब नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि हम टूटे हुए घर की भी EMI भरते रहेंगे, क्योंकि बिल्डिंग के लिए जो लोन हम सब ने लिया है, उसका EMI हमें 20 साल तक भरना है.

बता दें कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में शाहबेरी बायर्स के साथ जिले के प्रभारी मंत्री और आबकारी मंत्री जयवीर सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा विधायक धीरेंद्र सिंह और विधायक तेजपाल नागर मौजूद रहे थे.

Intro:ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के साथ ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी वायरस की मीटिंग रखी गई। शाहबेरी बारिश ने बाहर आकर नाराजगी व्यक्त की और कहां मीटिंग में निष्कर्ष यह निकला कि बाय गलत है। शाहबेरी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अब धरना भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरने में बदलेगा।


Body:शाहबेरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकुल त्यागी ने बताया कि निष्कर्ष हीन मीटिंग रही, बिल्डिंग टूटेगी तो बायर्स का क्या होगा?
बायर्स ने बताया कि सेफ्टी ऑडिट की बात की है हम तैयार हैं लेकिन सेफ्टी ऑडिट का क्या तय सीमा होगी और सेफ्टी समिति में शाहबेरी बायर्स को रखा जाएगा इन सभी सवालों का कोई जवाब नहीं दिया गया।

शाहबेरी संघर्ष समिति का संघर्ष आगे बढ़ेगा, मीटिंग में खाली हाथ लौटे बायर्स। बायर्स ने कहा मंत्री बायर्स में गलती निकाल रहे हैं और हंस रहे हैं। बिल्डर पर अथॉरिटी केस कर रही है, कमजोर बिल्डिंग को तोड़ेंगे लेकिन उसके एवज में बायर्स को क्या मिलेगा उस पर कोई जवाब नहीं है। इसका मतलब यह हुआ कि हम टूटे हुए घर की भी यह EMI भरते रहेंगे क्योंकि लोन अभी आगे 20 साल तक चलता रहेगा।


Conclusion:ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में शाहबेरी बायर्स के साथ जिले के प्रभारी मंत्री और आबकारी मंत्री जयवीर सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा विधायक धीरेंद्र सिंह और विधायक तेजपाल नागर मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.