नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गुरुवार दोपहर सीवर की सफाई के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तीन मजदूरों के ऊपर एकाएक लिंटर गिर जाने से दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का यथार्थ हॉस्पिटल में इलाज जारी है. मृतकों की पहचान दिलशाद(20) पुत्र कलुआ और रेहान(18) पुत्र इलियास के रूप में हुई है. साहिल(25) पुत्र अलाउद्दीन की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों का पंचानामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
गुरुवार दोपहर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तीन मजदूर थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-चाई में सीवर सफाई का काम कर रहे थे, तभी उनके ऊपर एक जर्जर लिंटर गिर गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.
ये भी देखें : मुहर्रम जुलूस के दौरान दहकते अंगारे पर गिरा युवक, देखें फिर क्या हुआ
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और प्राधिकरण को इसकी जानकारी दी. जानकारी होने पर प्राधिकरण के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही घायल को इलाज के लिए नजदीक के यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. चश्मदीदों का कहना है कि नाले नाले की दीवारों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी वजह से दीवार भरभरा कर कर्मचारियों के ऊपर गिर गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप