ETV Bharat / city

नोएडा: जूते की माला पहनाकर वीडियो वायरल करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार - जूते की माला पहनाकर वीडियो बनाने वाले गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के नई आबादी में दो युवकों को पहले मारा पीटा गया और फिर उनके गले में जूते की माला पहनाकर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सात आरोपी गिरफ्तार
सात आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के नई आबादी में दो युवकों को पहले मारा पीटा गया और फिर उनके गले में जूते की माला पहनाकर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस मामले में पीड़ित द्वारा थाने पर तहरीर दी गई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों की उम्र 40 साल से ऊपर है.

जूते की माला पहनाकर वीडियो बनाने वाले गिरफ्तार


दोनों युवकों पर आरोप था कि उनके द्वारा एक लड़की का फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. इस संबंध में पंचायत में फैसला लिया गया कि युवकों के साथ मारपीट करके जूते की माला पहनाई जाए और बिरादरी से बाहर किया जाए.

ये भी पढ़ें- रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद

पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपियों द्वारा मोहल्ला नई आबादी दादरी में गुलजार पुत्र फहीम व फिरोज पुत्र आस मौहम्मद निवासी किदवई नगर मौहल्ला नई आबादी थाना दादरी के साथ मारपीट कर गले में जूते की माला डाली गयी थी. जो व्हाट्सएप व ट्वीटर पर वायरल हो गयी थी. जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी में धारा 499/323 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसमें वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के नई आबादी में दो युवकों को पहले मारा पीटा गया और फिर उनके गले में जूते की माला पहनाकर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस मामले में पीड़ित द्वारा थाने पर तहरीर दी गई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों की उम्र 40 साल से ऊपर है.

जूते की माला पहनाकर वीडियो बनाने वाले गिरफ्तार


दोनों युवकों पर आरोप था कि उनके द्वारा एक लड़की का फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. इस संबंध में पंचायत में फैसला लिया गया कि युवकों के साथ मारपीट करके जूते की माला पहनाई जाए और बिरादरी से बाहर किया जाए.

ये भी पढ़ें- रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद

पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपियों द्वारा मोहल्ला नई आबादी दादरी में गुलजार पुत्र फहीम व फिरोज पुत्र आस मौहम्मद निवासी किदवई नगर मौहल्ला नई आबादी थाना दादरी के साथ मारपीट कर गले में जूते की माला डाली गयी थी. जो व्हाट्सएप व ट्वीटर पर वायरल हो गयी थी. जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी में धारा 499/323 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसमें वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.