ETV Bharat / city

नौकरी से निकाला तो गुस्से में की करीब 5 दर्जन गायों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Killing of cows after being fired

नौकरी से निकाले जाने से गुस्साए एक युवक ने करीब 5 दर्जन गायों की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी ने बेजुबानों के चारे में कीटनाशक मिलाकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

accused of killing of 58 cows dharmendra arrested
जहर देकर 58 गायों की हत्या का आरोपी धर्मेंद्र गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 2:34 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में करीब 5 दर्जन गायों की हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने डेयरी संचालक की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. डेयरी

खोदना खुर्द गांव में डेयरी चलाने वाले ओमवीर सिंह के मुताबिक आरोपी युवक डेयरी पर नौकरी करता था. उसकी लापरवाहियों के चलते मालिक ने नौकरी से निकाल दिया था. इससे गुस्साए आरोपी धर्मेन्द्र ने 28 गायों के साथ ही 26 बछिया के चारे-पानी में कीटनाशक मिलाकर उनकी हत्या कर दी. इतने बड़े पैमाने पर गायों की मौत से इलाके में हड़कंप सा मच गया. प्रशासन भी किसी साजिश की आशंका से परेशान था. मामले की तफ्तीश चल ही रही थी.

नौकरी से निकालने पर गुस्साए नौकर ने जहर देकर ली 58 गायों की जान

इसे भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

मृत गायों का पोस्टमॉर्टम कराय गया, तो पता चला कि उन्हें जहर देकर मारा गया है. सभी गायों में एक ही जहर पाया गया. इसके बाद शक की सुई आरोपी धर्मेंद्र पर जाकर टिक गई. आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लग गई. सूरजपुर के गांव के ही निवासी आरोपी धर्मेन्द्र को पुलिस ने तिलपता गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : PSP प्रमुख शिवपाल यादव का बड़ा बयान, एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से करेंगे गठबंधन

आरोपी धर्मेंद्र ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि नौकरी से निकाले जाने पर गुस्से में आकर मालिक को नुकसान पहुंचाने के लिए गायों की हत्या की ठानी थी. इसके लिए चारे और पानी में कीटनाशक मिलाकर गायों की हत्या कर दी. उसकी निशादेही पर पुलिस ने कीटनाशक की डिब्बी बरामद कर ली. पुलिस ने गौ-हत्या और पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में करीब 5 दर्जन गायों की हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने डेयरी संचालक की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. डेयरी

खोदना खुर्द गांव में डेयरी चलाने वाले ओमवीर सिंह के मुताबिक आरोपी युवक डेयरी पर नौकरी करता था. उसकी लापरवाहियों के चलते मालिक ने नौकरी से निकाल दिया था. इससे गुस्साए आरोपी धर्मेन्द्र ने 28 गायों के साथ ही 26 बछिया के चारे-पानी में कीटनाशक मिलाकर उनकी हत्या कर दी. इतने बड़े पैमाने पर गायों की मौत से इलाके में हड़कंप सा मच गया. प्रशासन भी किसी साजिश की आशंका से परेशान था. मामले की तफ्तीश चल ही रही थी.

नौकरी से निकालने पर गुस्साए नौकर ने जहर देकर ली 58 गायों की जान

इसे भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

मृत गायों का पोस्टमॉर्टम कराय गया, तो पता चला कि उन्हें जहर देकर मारा गया है. सभी गायों में एक ही जहर पाया गया. इसके बाद शक की सुई आरोपी धर्मेंद्र पर जाकर टिक गई. आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लग गई. सूरजपुर के गांव के ही निवासी आरोपी धर्मेन्द्र को पुलिस ने तिलपता गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : PSP प्रमुख शिवपाल यादव का बड़ा बयान, एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से करेंगे गठबंधन

आरोपी धर्मेंद्र ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि नौकरी से निकाले जाने पर गुस्से में आकर मालिक को नुकसान पहुंचाने के लिए गायों की हत्या की ठानी थी. इसके लिए चारे और पानी में कीटनाशक मिलाकर गायों की हत्या कर दी. उसकी निशादेही पर पुलिस ने कीटनाशक की डिब्बी बरामद कर ली. पुलिस ने गौ-हत्या और पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.