नई दिल्ली : दिल्ली के सुल्तानपुरी (Delhi Sultanpuri) में दिल्ली विधिक सेवाएं प्राधिकरण (Delhi Legal Services Authority) उत्तर पश्चिम जिला द्वारा टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन और डी.ए.वी एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से 10 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया. जिसके समापन समारोह में दिल्ली विधिक सेवाएं प्राधिकरण उत्तर पश्चिम जिला के सचिव और न्यायाधीश अभिषेक कुमार (Judge Abhishek Kumar) मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए.
इस शिविर में कुशल शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण देकर महिलाओं को अप्रिय स्थिति में सामना करना सिखाया गया. महिलाओं और छात्राओं को पेन, पेंसिल, किताब, दुपट्टा और हाथ का इस्तेमाल कर आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. साथ ही अप्रिय परिस्थितियों में किस प्रकार सामना करना है इस के लिए छात्राओं व महिलाओ को 10 दिवसीय ट्रेनिंग के माध्यम से तैयार किया गया. कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश अभिषेक कुमार ने कहा कि महिलाओं को आत्मरक्षा के साथ-साथ महिला के अधिकार एवं कानूनी जानकारी होनी भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें- बाल मजदूरी के विरोध में निकाली गई जागरूकता रैली
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था महिलाओं एंव छात्रा को किसी भी अप्रिय परिस्थितियों का सामना करने लिए तैयार किया जाए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए. इस अवसर पर ट्रेनिंग ले रहे सभी छात्र महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप