नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-39 स्थित चिकित्सालय का आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया. इस दौरान जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस के साथ ही गाजियाबाद और अन्य जिले की भी पुलिस लगाई गई थी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सेक्टर-39 के नोएडा कोविड चिकित्सालय में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी. अस्पताल की तरफ आने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया था और भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. साथ ही मौके पर फायर ब्रिगेड और डॉग स्क्वायड की टीम को भी लगाया गया था. वहीं बज्र वाहन और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई थी.
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस लगाई गई थी. चौराहा हो या टी प्वाइंट हर जगह रूट डायवर्जन किया गया. मीडिया को भी सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से दूर रखा गया था.