नई दिल्ली/नोएडा : कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर पुलिस बल अलर्ट मोड में है. इसी कड़ी में गौतम बुद्ध नगर और नोएडा सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस दौरान अर्द्ध सैनिक बल भी मौके पर मुस्तैद है. गौरतलब है कि जुमे की नमाज की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस कमिश्नर ने अपने हाथ में ले रखी है. ऐसे में सभी मस्जिदों पर औचक निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.
दरअसल शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए गौतम बुद्ध नगर की सभी मस्जिदों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. सुरक्षा बल संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर विशेष नजर भी रख रहा है. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए खुद पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह सड़कों पर उतरे हुए हैं. साथ में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हैं. नोएडा पुलिस, बीते शुक्रवार कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसक घटना जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए खुद को पूरी तरीके से तैयार रख रही है.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि सभी स्थानों पर विशेष निगरानी की जा रही है. हर स्थिति और परिस्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है और सभी जगह पर सौहार्द पूर्ण माहौल बना हुआ है.