नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में हफ्ते भर के अंदर स्वाइन फ्लू से दूसरी मौत हो गई. नोएडा सेक्टर 62 के एक प्राइवेट अस्पताल में स्वाइन फ्लू से मरीज की मौत हो गई. पिछले हफ्ते ही एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हुई थी. स्वाइन फ्लू से हुई मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट जारी किया गया है.
एक हफ्ते में 2 लोगों की मौत
गौतमबुद्ध नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने बताया है कि स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत हुई है. पिछले हफ्ते पत्नी और फिर पति की मृत्यु हुई है. मृतक का नाम देवेंद्र कुमार है. वे मेरठ से इलाज कराने के लिए नोएडा आए थे. 77 साल के देवेंद्र कुमार की मृत्यु स्वाइन फ्लू से हुई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने बताया स्वाइन फ्लू को लेकर एक टीका लगता है. जिसका एक साल तक असर रहता है. स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग जागरुकता अभियान भी चला रहा है.
स्वाइन फ्लू के लक्षण
खांसी, जुकाम, तेज़ बुखार, लाल आंखें और आंखों से पानी गिरना के स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं. स्वाइन फ्लू के मरीज की मृत्यु रेस्पिरेटरी सिस्टम फेल होने की वजह से होती है. ऐसे में CMO ने लोगों से सचेत और सतर्क रहने की अपील की है.