नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में लॉकडाउन का दूसरा दिन है. सभी सेक्टरों में भारी फ़ोर्स तैनात की गई है. घरों से बेवजह बाहर निकल रहे लोगों का चालान भी काटा गया है. साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है, हर आने जाने वाले को रोककर उनकी जरूरी कामों के बारे में पूछा जा रहा है और जो लोग बेवजह घूमता दिखाई दे रहे हैं, ऐसे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए घर वापस भेजा जा रहा है.
गौरतलब है की दिल्ली-एनसीआर में लॉकडाउन पहले दिन लोग सड़कों पर उतरे थे, ऐसे में पुलिस प्रशासन दूसरे दिन सख्ती से अनुपालन करा रहा है और सभी बॉर्डर सील कर किसी को भी बॉर्डर में बेवजह अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. बेवजह सड़कों पर उतर रहे लोगों का चालान भी किया जा रहा, धारा 188 के अंतर्गत शासन आदेश की अवहेलना के चलते चालान काटा जा रहा है.
सेक्टरों के बाहर तैनात पुलिस
नोएडा के सभी सेक्टरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात है. सड़कों पर निकल रहे लोगों को घरों में वापस जाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही एसेंशियल सर्विसेज को छूट दी जा रही है ताकि पूरा राशन और दूध लोगों तक पहुंचाया जा सके.