नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: भूमाफियाओं पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ढाई सौ बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई है. एसडीएम ने खुद मौके पर पहुंचकर भूमाफियाओं के खिलाफ ये कार्रवाई की है. रायपुर बांगर गांव में करोड़ो रुपये की जमीन पर लगातार भूमाफियों के कब्जे के खिलाफ शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद कब्जा की गई जमीन पर बुलडोजर चलवाकर कब्जा मुक्त कराया गया.
ढाई सौ बीघा सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा किया हुआ था. जिसे कब्जा मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए ये कार्रवाई की. एसडीएम दादरी के साथ पुलिस बल भी इस मौके पर मौजूद थे. ग्रेटर नोएडा में भूमाफियाओं के जरिए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.