ETV Bharat / city

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया दादरी तहसील पर धरना प्रदर्शन - दादरी तहसील

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दादरी तहसील के बाहर धरना प्रदर्शन किया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

Samajwadi Party workers protest at Dadri Tehsil
दादरी तहसील पर धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 5:28 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: दादरी तहसील पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन में ग्रेटर नोएडा एवं नोएडा के सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई. दादरी तहसील पर एकत्रित हुए सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया दादरी तहसील पर धरना प्रदर्शन

साथ ही उनका कहना है कि अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. वहीं सरकार का अधिकारियों पर कोई कंट्रोल नहीं है, जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

'कानून व्यवस्था पर फेल है ये प्रदेश सरकार'

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस सरकार में कानून व्यवस्था के नाम पर सरकार पूरी तरीके से विफल रही है. यहां पर अपराधियों का बोलबाला है और पुलिस का मनोबल नीचे हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर भी गहरा और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है.

लोगों के पास रोजगार नहीं है, जिसके कारण लोगों का जीवन यापन बड़ी कठिनाई से गुजर रहा है. प्रदेश सरकार महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम है, चाहे वह केंद्र की सरकार हो चाहे वह प्रदेश की सरकार हो. दोनों ही सरकारें विफल रही हैं. जनता के विरोध नियम लाकर आम जनता की कमर तोड़ दी है. लोग बेरोजगार हैं और अपने जीवन यापन के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं.

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: दादरी तहसील पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन में ग्रेटर नोएडा एवं नोएडा के सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई. दादरी तहसील पर एकत्रित हुए सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया दादरी तहसील पर धरना प्रदर्शन

साथ ही उनका कहना है कि अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. वहीं सरकार का अधिकारियों पर कोई कंट्रोल नहीं है, जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

'कानून व्यवस्था पर फेल है ये प्रदेश सरकार'

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस सरकार में कानून व्यवस्था के नाम पर सरकार पूरी तरीके से विफल रही है. यहां पर अपराधियों का बोलबाला है और पुलिस का मनोबल नीचे हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर भी गहरा और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है.

लोगों के पास रोजगार नहीं है, जिसके कारण लोगों का जीवन यापन बड़ी कठिनाई से गुजर रहा है. प्रदेश सरकार महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम है, चाहे वह केंद्र की सरकार हो चाहे वह प्रदेश की सरकार हो. दोनों ही सरकारें विफल रही हैं. जनता के विरोध नियम लाकर आम जनता की कमर तोड़ दी है. लोग बेरोजगार हैं और अपने जीवन यापन के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.