नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना फेज 2 पुलिस के चेकिंग अभियान दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है. बदमाश की पहचान सूरज के रूप में हुई है.
मुठभेड़ में टॉप टेन बदमाश को लगी गोली
बता दें कि चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध को देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया. जिसके बाद बाइक सवार युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी, वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. बदमाश के पास से दिल्ली से 13 साल पूर्व चोरी की गई बाइक के साथ तमंचा और कारतूस पुलिस ने बरामद किया है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन ने दी जानकारी
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का चोर है. इसके ऊपर दर्जन भर से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं और यह कई थानों से कई बार जेल जा चुका है. वहीं मौके से फरार इसके साथी की तलाश की जा रही है. दिल्ली से 2007 में बाइक चोरी की गई थी, जो इसके पास से बरामद हुई हैं.