ETV Bharat / city

कोरोना: मेरठ मंडल में गौतमबुद्ध नगर 'अव्वल', रिकवरी रेट बेहतर - gautam buddha nagar news

रिकवरी रेट और मृत्युदर के मामले में गौतमबुद्ध नगर अव्वल है. गौतमबुद्ध नगर जिले में तकरीबन 1 लाख 30 हज़ार जांच की जा चुकी है, जिसमें 5,868 कुल संक्रमितों की संख्या है. ऐसे में पॉजिटिव रेट 4.47 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी रेट 83.63 % है.

recovery rate updates over corona virus in gautam buddha nagar
मेरठ मंडल में गौतमबुद्ध नगर 'अव्वल'
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 12:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में कोरोना का कहर जारी है, लेकिन रिकवरी रेट और मृत्युदर के मामले में गौतमबुद्ध नगर अव्वल है. मेरठ मंडल में गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़ और बुलंदशहर के मुकाबले गौतमबुद्ध नगर जिला बेहतर स्थिति में है. गौतमबुद्ध नगर जिले में तकरीबन 1 लाख 30 हजार टेस्टिंग की जा चुकी है. गौतमबुद्ध नगर में मृत्युदर दर 1 प्रतिशत से भी कम है और रिकवरी रेट 83.63% है.

मेरठ मंडल में गौतमबुद्ध नगर 'अव्वल'




रिकवरी रेट और मृत्युदर कम

गौतमबुद्ध नगर जिले में तकरीबन 1 लाख 30 हज़ार जांच की जा चुकी है, जिसमें 5,868 कुल संक्रमितों की संख्या है. ऐसे में पॉजिटिव रेट 4.47 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी रेट 83.63 % है. जिले में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 937 है. मेरठ मंडल में गौतमबुद्ध नगर जिले में मृत्युदर सबसे कम है. ज़िले में मृत्युदर दर 0.74 है. मेरठ मंडल के सभी जिलों में मृत्युदर 1% से ज्यादा है.

recovery rate updates over corona virus in gautam buddha nagar
रिकवरी रेट और मृत्युदर कम
अगस्त के पहले हफ्ते तक 1,12,469 जांच हुई, जो पहले हुई जांच के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है. जांच दर बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जगह-जगह शिविर आयोजन भी किया है. ऐसी ही स्थिति गाजियाबाद जिले में भी है, लेकिन सैम्पलिंग के हिसाब से यहां रिकवरी कम और मृत्यु दर ज्यादा है.

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में कोरोना का कहर जारी है, लेकिन रिकवरी रेट और मृत्युदर के मामले में गौतमबुद्ध नगर अव्वल है. मेरठ मंडल में गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़ और बुलंदशहर के मुकाबले गौतमबुद्ध नगर जिला बेहतर स्थिति में है. गौतमबुद्ध नगर जिले में तकरीबन 1 लाख 30 हजार टेस्टिंग की जा चुकी है. गौतमबुद्ध नगर में मृत्युदर दर 1 प्रतिशत से भी कम है और रिकवरी रेट 83.63% है.

मेरठ मंडल में गौतमबुद्ध नगर 'अव्वल'




रिकवरी रेट और मृत्युदर कम

गौतमबुद्ध नगर जिले में तकरीबन 1 लाख 30 हज़ार जांच की जा चुकी है, जिसमें 5,868 कुल संक्रमितों की संख्या है. ऐसे में पॉजिटिव रेट 4.47 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी रेट 83.63 % है. जिले में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 937 है. मेरठ मंडल में गौतमबुद्ध नगर जिले में मृत्युदर सबसे कम है. ज़िले में मृत्युदर दर 0.74 है. मेरठ मंडल के सभी जिलों में मृत्युदर 1% से ज्यादा है.

recovery rate updates over corona virus in gautam buddha nagar
रिकवरी रेट और मृत्युदर कम
अगस्त के पहले हफ्ते तक 1,12,469 जांच हुई, जो पहले हुई जांच के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है. जांच दर बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जगह-जगह शिविर आयोजन भी किया है. ऐसी ही स्थिति गाजियाबाद जिले में भी है, लेकिन सैम्पलिंग के हिसाब से यहां रिकवरी कम और मृत्यु दर ज्यादा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.