नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर 126 थाने तक पहुंचने के लिए सरकार अब तक रास्ता नहीं बना सकी है. जुर्म कम करने के लिए दिल्ली से सटे सेक्टर 126 में थाना खोला गया है.
जिले में कमिश्नरी प्रणाली भी आनन-फानन में लागू की गई, लेकिन सरकार थाने तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं बना सकी है. जिसका नतीजा ये है कि लोगों को दिल्ली में दाखिल होकर कालिंदीकुंज होते हुए थाने तक जाना पड़ता है.
सिस्टम को ये बात अच्छी तरह मालूम है. सारी हकीकत सरकार को भी पता है फिर भी थाने तडक रास्ता बनाने की कोशिश आज तक नहीं की गई. जिसका नतीजा ये है कि लोगों को या तो दिल्ली का चक्कर लगाते हुए थाने जाना पड़ता है और या फिर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रॉन्ग साइड से थाने तक जाना पड़ता है.
![नोएडा सेक्टर 126 थाने तक पहुंचने के लिए दिल्ली का चक्कर जरूरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-thana126-vis-dl10007_04062022181058_0406f_1654346458_632.jpg)
थाने की हकीकत ये है कि पहले ये चौकी हुआ करती थी. जिस पर थाने का बोर्ड लगाकर काम चलाया जा रहा है. जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए पांच नए थाने खोले गए थे. जिनमें सबसे अहम सेक्टर 126 का ये थाना है. 6 महीने बाद भी इन थानों के पास अपनी न तो गाड़ी है और न ही दूसरी व्यवस्थाएं हैं.
![नोएडा सेक्टर 126 थाने तक पहुंचने के लिए दिल्ली का चक्कर जरूरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-thana126-vis-dl10007_04062022181058_0406f_1654346458_142.jpg)
नोएडा के इन सभी पांच थानों की स्थिति 6 महीने बीत जाने के बाद भी जस की तस है. थाने तक गाड़ी तो दूर की बात है. पैदल भी जाने का रास्ता नहीं है. अक्सर लोग गलत साइड से जाते हैं. जिससे हादसों का खतरा भी बना रहता है.